गढ़वा : गढ़वा जिलांतर्गत गढ़वा, श्रीबंशीधर नगर और रंका अनुमंडल में बुधवार को पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गढ़वा अनुमंडल में नीलांबर नगर भवन, श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल में एसडीपीओ कार्यालय और रंका अनुमंडल में रंका थाना परिसर में आयोजित किया गया।
इन तीनों कार्यक्रमों में कुल 165 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें सर्वाधिक मामले भूमि विवाद से संबंधित थे। गढ़वा अनुमंडल में 78, श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल में 33 और रंका अनुमंडल में 54 आवेदन आए। इनमें से 26 आवेदनों का त्वरित समाधान किया गया, जबकि 26 अन्य आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया।
गढ़वा अनुमंडल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी वाइएस रमेश, उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय और एसडीपीओ नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, गढ़वा थाना प्रभारी बृज कुमार, और मझिआंव सर्किल इंस्पेक्टर सुनील तिवारी समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को जनता की समस्याओं के समाधान का एक बेहतर माध्यम बताया और लोगों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में गढ़वा अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न थाना क्षेत्रों के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहां पुलिस अधिकारी और कर्मी आवेदन प्राप्त कर पंजीकरण संख्या अंकित कर रहे थे। इसके बाद फरियादी अपनी समस्याओं के बारे में संबंधित पुलिस अधिकारियों को जानकारी दे रहे थे।
श्रीबंशीधर नगर अनुमंडल में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में 33 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र से पांच, खरौंधी से सात, रमना से एक, बिशनपुरा से तीन, धुरकी से दो, भवनाथपुर से तीन, हरिहरपुर ओपी से तीन, केतार से दो और महिला थाना से संबंधित सात आवेदन शामिल थे। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अधिकांश मामले भूमि विवाद और महिला थाना से संबंधित थे।
इन आवेदनों को संबंधित थाना क्षेत्र के विभागीय पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया गया है।