भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के पंडरिया पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। रामप्रवेश पाल के घर के दरवाजे के सामने बालू में छुपाया गया बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से गांव में दहशत और तनाव का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन और एएसआई नारायण प्रसाद ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कटा हुआ सिर बरामद किया और मामले की जांच शुरू की।
रामप्रवेश पाल ने बताया कि शनिवार सुबह उनकी भतीजी ने दरवाजे के पास संदेहास्पद तरीके से रखे ईंट को हटाया तो नीचे बछड़े का कटा हुआ सिर मिला। उन्होंने आशंका जताई कि इस मुस्लिम बहुल क्षेत्र में उनके परिवार को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से यह कार्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया होगा।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और रामप्रवेश से पूछताछ की। साथ ही गांव में शांति बनाए रखने के लिए लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।
इस घटना के बाद से अधौरा गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए गांव में गश्त बढ़ा दी है और सभी समुदायों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है।