ठगों से जनता रहे सावधान, चुने अपना असली सेवक
दुलदुलवा में 200 से अधिक लोग झामुमो में शामिल
मंत्री ने किया मेराल प्रखंड के विभिन्न गावों का दौरा, ग्रामीणों से हुए रू-ब-रू
मेराल : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के मेराल प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गावों का दौरा किया। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए। उन्होंने क्षेत्र की समस्या से अवगत होते हुए यथाशीघ्र निदान करने की बात कही। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने दुलदुलवा में बरवाही शिव मंदिर के समीप, पेंदली में बजरंग बली मंदिर के समीप, ग्राम गोबरदाहा में तेलईदह शिव मंदिर के समीप, ग्राम चामा में शिवनाथ विश्वकर्मा के घर के समीप आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
वे ग्रामीणों एवं क्षेत्र की समस्या से अवगत हुए। साथ ही ग्राम नवादा में मुहर्रम कमिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम तथा गढ़वा प्रखंड के करके ग्राम में मुहर्रम के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भी मंत्री ने भाग लिया। ग्रामीणों एक कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान झारखंड सरकार के कार्यां से प्रभावित होकर दुलदुलवा में विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर 200 से अधिक लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वे ग्रामीणों की हर समस्या दूर करने के लिए तत्पर हैं। जब से गढ़वा की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर अपना सेवक चुना है तब से वे लगातार क्षेत्र में रह कर जनता के हर सुख-दुख में साथ हैं।
मंत्री ने कहा कि वे झूठ एवं फरेब की राजनीति नहीं करते हैं। सच्चे मन से जनता की सेवा करते हैं। यही कारण है कि आज पूरे गढ़वा में चप्पे-चप्पे पर विकास की किरण दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता झूठे एवं फरेब लोगों से सावधान रहे। पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ चुका है। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता खुद ही विकास विरोधियों, झूठे एवं फरेबियों का जमानत जप्त कराने को तैयार है। जनता इस बार बता देगी कि झूठ एवं फरेब से नहीं विकास कार्यों पर वोट मिलता है। कौन जनता का हितैशी है और कौन विकास विरोधी है इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि सरकार के कार्यां से प्रभावित होकर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग झामुमो में शामिल हो रहे हैं।
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लगातार समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रख कर विकास योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। पहले बुजुर्ग लोग पेंशन के लिए इंतजार करते थे कि उनके गांव का कोई मरेगा तब उनका नाम जुड़ेगा लेकिन अब अनुसुचित जाति एवं अनुसुचित जनजाति के सभी लोगों व 50 वर्ष के उपर की सभी महिलाओं को पेंशन मिल रहा है। मंत्री ने कहा कि आगामी अगस्त माह से 21 से 49 वर्ष तक की वैसी सभी महिलाएं जो नौकरी नहीं करती हैं तथा इनकम टैक्स नहीं देती हैं। उन्हें प्रत्येक माह एक-एक हजार रूपये उनके खाते में चला जायेगा।
200 से अधिक लोग हुए पार्टी में शामिल
मंगलवार को मंत्री श्री ठाकुर का क्षेत्र भ्रमण के दौरान दुलदुलवा में विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर 200 से अधिक लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया।
मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर एवं माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से गिरजा देवी, सुशमा देवी, फुल कुमारी देवी, ललिता देवी, रीता देवी, प्रेमा देवी, संगीता देवी, सरिता देवी, सोनी देवी, शांति देवी, बबीता देवी, संगीता देवी, ललिता देवी, कलावती देवी, सरिता देवी, चंद्रावती देवी, पचिया देवी, गुड़िया देवी, राधा देवी, कमला देवी, चंपा देवी, अनुपा देवी, लक्ष्मी देवी, पुनी किसान, विश्णु किसान, सुनील चंद्रवंशी, रजनी चंद्रवंशी, सरयू रवि, वासुदेव पासवान, लक्ष्मी चंद्रवंशी, उमेश रवि आदि सहित 200 से अधिक लोगों का नाम शामिल है। मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, अंकित पांडेय, दिलीप गुप्ता, दीपमाला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।