भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में आज थाना प्रभारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मोहर्रम के संपन्न कराने के विषय में चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और दोनों समुदाय के गणमान्य लोग भाग लिये।
थाना प्रभारी ने बताया कि भवनाथपुर में हर पर्व त्योहार मिलजुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है, और इसे कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की और किसी भी अफवाह की सूचना प्रशासन को तुरंत देने का निर्देश दिया।
बैठक में तजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन करने का भी निर्देश दिया गया और इसके लिए तजिया और सीपल जुलूस का रूट चार्ट बनाने के लिए जानकारी दी गई।
साथ ही, रूट में किसी भी समस्या की सूचना समय पर देने के लिए भी कहा गया।
बैठक में मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी और सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।
बैठक में सीआई इन्तेखाब आलम, दिनेश सिंह, भवनाथपुर पंचायत मुखिया बेबी देवी, चपरी मुखिया शैलेश चौबे, अनिल चौबे, सोना किशोर यादव, पूर्व मुखिया अब्दुला अंसारी, वरुण विहारी, ऐनुल अंसारी, अख्तर अंसारी, रहीम अंसारी, शंभू सेठ, जमरूद्दीन अंसारी, सफीक अंसारी जैसे अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।