केतार : लोहिया समता उच्च विद्यालय की दसवी की छात्रा सलोनी कुमारी स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर बलिगढ जा रही थी। उसी क्रम में विपरीत दिशा से बाइक सवार ताली गांव निवासी गुड्डू साह ने धक्का मार दिया। जिससे सलोनी के दाहिने पैर में गंभीर चोट आयी है। जैसे ही बाइक से धक्का लगा वैसे ही स्कूल के छात्राओं ने बाइक सवार को घेर कर रखा। इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षक को दी गई। जिसके बाद शिक्षक प्राथमिक उपचार के लिए सलोनी को केतार बाजार स्थित अस्पताल में ले गए।