whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 25473416
Loading...


एक नज़र इधर भी

location_on गढ़वा access_time 20-Dec-23, 09:14 PM visibility 661
Share



एक नज़र इधर भी


गढ़वा check_circle
संवाददाता



गढ़वा , भवनाथपुर, मझिआंव: प्रखण्ड क्षेत्र के मकरी पंचायत भवन में जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्या सागर के द्वारा ग्रामीणों को एक दिवसीय पशुपालन का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी सागर ने मुख्य रूप से गाय पालन, गाय के विभिन्न नाशलो की जानकारी, गाय की रख रखाव, चारा-भोजन एवं गाय के लगने वाले वैक्शन एच एस, बी क्यू, एल एस डी, बुरु सुलोसिस, संबन्धी जानकारी दी गई। ग्रामीणों से कहा कि किसान वही है जो बछिया को पाल कर बड़ा कर उसका समय से दूध खा ले। किसान के संपर्क में रह कर जानकारी लेते हैं। राज्य सरकार द्वारा पशुपालन संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें गाय, बकरी, मुर्गी, सुअर पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है जो किसान प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे अपने मुखिया के पास से फॉर्म लेकर भर कर मुखिया के मध्य से जिला में मेरे पास भेजवाइए।
प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, भवनाथपुर, मुखिया पति धनन्जय साह, ए आई वर्कर मनोज यादव, इंद्रभान यादव, उप मुखिया उमेश सिंह,कबूतरी देवी ग्रामीण बेचू साह, जय गुप्ता, अदरु पासवान, नौनुदिन अंसारी, कपिल राम जयनंदन उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। , बरडीहा प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीडीओ ने लिया मन्यतबय बरडीहा प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के खिलाफ 8 पंचायत समिति सदस्यों में से 6 पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अविश्वास शिकायत पत्र पारित हेतू अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया था। शिकायत पत्र देने वालों में बरडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सतेंद्र पासवान, ओबरा पंचायत की सुनिता देवी, आदर पंचायत के पश्चिमी भाग युसूफ अंसारी, पूर्वी भाग तारवा देवी ,सुख नदी पंचायत के पूर्वी भाग मिंता देवी, और पश्चिमी भाग प्रेमा देवी का नाम शामिल है।
जिसे अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के पत्रांक 172 दिनांक 12 दिसंबर 2023 को बरडीहा प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के विरुद्ध प्राप्त अविश्वास प्रस्ताव शिकायत आवेदन की जांच बीडीओ विजय राम के नेतृत्व में पांच सदस्य गठित जांच टीम द्वारा उक्त सभी आधा दर्जन पंचायत समिति के सदस्यों से बारी-बारी से मंतव्य बुधवार को लिया। इसके बाद सभी का बयान सूचीबद्ध किया गया। इधर उक्त सभी पंचायत समिति सदस्य ने प्रखंड प्रमुख के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रखंड में किसी भी योजना की जानकारी नहीं देना, मनमानी कार्य करना, फोन करने पर मोबाइल का जवाब नहीं देना, एवं तानाशाह रवैया अपनाने सहित अन्य शिकायत दी गई है। इस जांच टीम में अंचल निरीक्षक राजकुमार साहू, प्रखंड सहायक नरेंद्र बैठा, पंचायत सचिव राजकुमार राम, एवं प्रखंड नाजिर सुरेश चरगट मुख्य रूप से शामिल थे।
इधर इस संबंध में बीडीओ विजय राम ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक प्रखंड स्तरीय जांच टीम गठित की गई। और 6 पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्यों का व्यान सूचीबद्ध किया गया है। इसे जिले के वरीय पदाधिकारियों के पास जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी। प्रशिक्षण प्रखण्ड क्षेत्र के मकरी पंचायत भवन में जिला पशुपालन पदाधिकारी विद्या सागर के द्वारा ग्रामीणों को एक दिवसीय पशुपालन का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी सागर ने मुख्य रूप से गाय पालन, गाय के विभिन्न नाशलो की जानकारी, गाय की रख रखाव, चारा-भोजन एवं गाय के लगने वाले वैक्शन एच एस, बी क्यू, एल एस डी, बुरु सुलोसिस, संबन्धी जानकारी दी गई।
ग्रामीणों से कहा कि किसान वही है जो बछिया को पाल कर बड़ा कर उसका समय से दूध खा ले। किसान के संपर्क में रह कर जानकारी लेते हैं। राज्य सरकार द्वारा पशुपालन संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें गाय, बकरी, मुर्गी, सुअर पालन का प्रशिक्षण दिया जाता है जो किसान प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे अपने मुखिया के पास से फॉर्म लेकर भर कर मुखिया के मध्य से जिला में मेरे पास भेजवाइए। प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। मौके पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, भवनाथपुर, मुखिया पति धनन्जय साह, ए आई वर्कर मनोज यादव, इंद्रभान यादव, उप मुखिया उमेश सिंह,कबूतरी देवी ग्रामीण बेचू साह, जय गुप्ता, अदरु पासवान, नौनुदिन अंसारी, कपिल राम जयनंदन उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
, जांच प्रखंड कार्यालय के नाजिर विजय राम द्वारा पैसा मांगे की वीडियो वायरल होने के बाद गढ़वा उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को मामले की जाँच करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे उपविकास आयुक्त राजेश रॉय ने पत्रकारो को बताया कि एक सरकारी कर्मी द्वारा योजना में पैसा की मांग किया जाना एक जघन्य अपराध है। मामले की जाँच की जा रही है। नाजिर द्वारा योजना के लाभुक से पैसा मांगे की पुष्टि होने के बाद प्रखंड नाजिर के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। *डीडीसी ने प्रखंड कर्मियों के साथ किया विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक* प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को गढ़वा उपविकास आयुक्त राजेश कुमार रॉय ने प्रखंड कर्मियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
डीडीसी ने बैठक में उपस्थित बीडीओ नंदजी राम व अन्य कर्मियों को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं को क्षेत्र के जरुरतमंद लोगो को इसका लाभ मिल सके इसलिए उन्होंने संबंधित कर्मियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास के लिए आगामी 29 दिसंबर को प्रखंड के सभी पंचायतों में ग्रामसभा आयोजित कर योग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिया जायेगा। साथ ही मनरेगा योजना से लंबित पड़े कूप निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का समीक्षा की गई, जो संतोषप्रद रही, उक्त सभी योजनाओं को पूर्ण करने के लिए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर मौत गढ़वा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर फॉर लेन ओवर ब्रिज के पास पिकअप वाहन की धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के धर्मडीहा गांव निवासी जवाहर राम का पुत्र निराला राम 35 वर्ष बताया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की शाम काम करने के बाद वापस अपने घर धर्मडीहा जा रहा था। इस बीच कल्याणपुर फोरलेन ओवर ब्रिज के पास एक पिकअप वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक कृषि विज्ञान केंद्र में गार्ड के रूप में कार्य करता था। घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों का कहना है कि सड़क निर्माण में कार्य कर रही पिकअप वाहन सहित अन्य वाहन लापरवाही से वाहन को चला रहे हैं। कारण इस तरह का घटना हो रही है।
अगर वाहन की रफ्तार कम होती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। लोगों का कहना था कि वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी की मोटरसाइकिल पर सवार निराला राम की मोटरसाइकिल समेत घसीटते हुए 500 मीटर की दूरी तक ले गई। घटना के बाद पिकअप वाहन चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा। इधर लोगों का कहना है कि जब तक मृतक के परिजनों को मुआवजा व सरकारी सहयोग नहीं मिलेगा तो तब तक शव को नहीं उठाने दिया जाएगा। परिजनों ने घटनास्थल पर आला अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। घटना के डेढ़ घंटे बाद भी शव घटना स्थल पर पड़ा रहा। खबर लिखे जाने तक आक्रोशित लोगों ने शव को नहीं उठाने दिया।




Trending News

#1
कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक को 5000 रुपये की घूस लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा

location_on गढ़वा
access_time 23-Apr-25, 12:21 PM

#2
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-25, 08:18 PM

#3
इंदिरा गांधी रोड पर युवक को गोली मारकर घायल किया गया

location_on गढ़वा
access_time 30-Jun-25, 08:41 PM

#4
सफलता पाने के लिए मेहनत, धैर्य और समर्पण की होती है आवश्यकता : छाया

location_on गढ़वा
access_time 28-Apr-25, 05:01 PM

#5
गढ़वा में होटल मालिक पर गोली चलाने के मामले का उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार और बाइक बरामद

location_on गढ़वा
access_time 24-May-25, 03:31 PM


Latest News

सुश्रुत सेवा संस्थान अस्पताल में नि:शुल्क निःसंतानता परामर्श शिविर आयोजित

location_on गढ़वा
access_time 16-Nov-25, 05:22 PM

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश नाकाम, देवी-देवताओं की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में दो गिरफ्तार

location_on गढ़वा
access_time 13-Nov-25, 08:18 PM

सुश्रुत सेवा संस्थान में गुरु नानक देव जी का प्राकट्य दिवस श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया

location_on गढ़वा
access_time 07-Nov-25, 05:05 AM

श्रीहनुमान चालीसा के नियमित पाठ से जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

location_on गढ़वा
access_time 16-Oct-25, 05:34 AM

बड़े सपने देखना गलत नहीं, अपितु उसे पूरा करने के लिए प्रयास न करना गलत है : शालिनी झा

location_on गढ़वा
access_time 14-Oct-25, 06:08 AM

संगठन को मजबूत और सक्रिय बनाने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूँगा : विनोद पाठक

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 08:24 PM

रमना में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत, शव देखकर फूट-फूटकर रोए परिजन

location_on रमना
access_time 13-Oct-25, 08:15 PM

सिराज खान ने किया कमेटी का विस्तार, दूसरे गुट पर लगाया समाज तोड़ने का आरोप

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 08:09 PM

पेशका उच्च विद्यालय में लीगल लिटरेसी क्लास का आयोजन

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 07:55 PM

गढ़वा में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की पहल : 44 केंद्रों पर 524 शिक्षकों का एक्स्ट्रामार्क्स एजेंसी के द्वारा प्रशिक्षण आज से शुरू

location_on गढ़वा
access_time 13-Oct-25, 03:30 PM

o2osell.com का एप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
Get it on Google Play