गढ़वा : संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में पदाधिकारियों/कर्मियों ने संविधान प्रस्तावना पढ़ संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने का संकल्प लिया
*संविधान दिवस के मौके पर आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों व कार्यालय कर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने का संकल्प लिया। सभी ने संविधान के प्रति भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा, उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए, दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने का शपथ लिया।
*
*इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है, जिस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था। सरकार ने 19 नवंबर, 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था। उन्होंने संविधान दिवस की सभी को बधाई दी साथ हीं पदाधिकारियों/कर्मियों को संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का कार्य में भी ईमानदारी से अनुपालन करने को कहा गया। इस मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा बिजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रंका रुद्र प्रताप, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर रतन कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय समेत समाहरणालय के अन्य सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा द्वारा मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ किया गया बैठक
*भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01.01.2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 27 अक्टूबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 तक चल रहे वाले द्वितीय भ्रमण दावा आपत्ति अवधि के सफल संचालन एवं मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन प्रस्ताव के संबंध में आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/ सचिव एवं प्रतिनिधि संग बैठक किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए जिले भर में चल रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले भर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, नाम/पता में सुधार करने समेत अन्य विषयों को लेकर 21 जुलाई 2023 से लेकर 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वेरिफिकेशन कार्य किया गया है। उक्त वेरिफिकेशन कार्य के दौरान छुटे हुए मतदाताओं एवं दावा आपत्ति को लेकर द्वितीय भ्रमण के तहत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक जिलेभर में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। जिससे कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छुटे एवं वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए।
इस कार्य के लिए क्षेत्र के लोगों के बीच इसकी जानकारी एवं उनकी सहायता हेतु सभी राजनीतिक दलों को बीएलए नियुक्त करने को कहा गया, जिससे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का द्वितीय भ्रमण दावा आपत्ति अवधि का सफल संचालन कराया जा सके।*
*जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अपने अपने दल का BLA (Booth Level Agent) की नियुक्ति करते हुए उसकी सूची संबंधित ERO को अथवा निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान त्रुटि रहित एवं समावेशी मतदाता सूची के निर्माण हेतु राजनीतिक दलों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।
उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदान के प्रतिशत में सुधार करने एवं मतदान केंद्रों के नाम परिवर्तन पर भी विचार विमर्श किया गया। साथ हीं निर्वाचन कार्य से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत टॉल फ्री नंबर 1950 पर करने की जानकारी दी गई। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कई ऐसे मतदाता है, जिनका वोटर आईडी कार्ड में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, वैसे मतदाताओं को भी कलर फोटोग्राफ करेक्शन कराने का कार्य किया जा रहा है। सभी अपना वोटर आईडी को अपडेट अवश्य कराए। बैठक में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से भी आमजनों को जागरूक करने का अपील किया गया। जिससे योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा या मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का सुधार किया जा सके।
उक्त बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अनुमण्डल पदाधिकारी, गढ़वा सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बिजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, गढ़वा सुशील कुमार राय, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, आदि उपस्थित थे।