रमना : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड अस्पताल में अव्यवस्था से नाराज संक्रमित मरीजो ने मंगलवार को हंगामा किया।
हंगामा की सूचना पर पहुंचे थानेदार सुनील पटेल ने मरीजो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। संक्रमित मरीज जगदीश साह, रामचन्द्र राम, जितेंद्र सोनी, महेंद्र पासवान,घनश्याम कुमार, मुन्ना चन्द्रवँशी, रणविजय साव, संजीव कुमार आदि ने बताया कि अस्पताल में बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नही है। उनलोगों को गर्म पानी, काढ़ा एवं चाय भी नही दिया जाता है। अव्यवस्था का आलम यह है कि एक ही बाल्टी से शौचालय जाने के अलावे स्नान भी करना पड़ता है। वही पिछले दो दिनों से समय पर पर्याप्त मात्रा में पौस्टिक युक्त भोजन भी नही दिया जा रहा है।
मरीजो ने बताया कि मंगलवार की सुबह नाश्ता भी काफी कम मात्रा में दिया गया।वही दोपहर के भोजन में दाल ही गायब था। भोजन में सिर्फ चावल एवं सब्जी देख सभी 37 मरीज भड़क गये।इधर हंगामा की सूचना पर पहुंचे थानेदार ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया।
इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बताया कि नगर उंटारी से भोजन लेकर आने के दौरान रास्ते मे गिर जाने से कुछ लोगो को भोजन में दाल नही मिल पाया था। दाल के अभाव में भोजन नही कर पाने वाले मरीजो को तत्काल वैक्लिपक व्यवस्था करा दी गयी है।अगले दिन से मरीजो को शिकायत करने का मौका नही मिले इसके लिए अस्पताल परिसर में ही भोजन बनाने की व्यवस्था करने का निर्देश सप्लायर को दिया गया है।