गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा पंचायत के जयनगरा गांव निवासी कोमल बैठा व घटहुआँ कला पंचायत के सेतो गांव निवासी सुरेंद्र बैठा की मौत कोयल नदी में डूबने से हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन 12 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नू बैठा, कोमल बैठा के साढू का पुत्र था। दोनों लोग भुडुआ गांव के सद्दीक मियां की गाय तस्करी के लिए भुड़ूवा गांव स्थित कोयल नदी घाट से पलामू जिले में पार कर रहे थे। इसी क्रम में दोनों गायें इधर-उधर भागने लगीं। इसी बीच दोनों लोग कोयल नदी में डूब गए। उन्हें पानी के गहराई का अंदाजा नहीं मिल सका। बड़ी मशक्कत के दो घण्टे बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया।
सूचना पाकर पहुंची कांडी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेजने की तैयारी कर रही है।