गढ़वा : राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव सह पलामू प्रमंडल प्रभारी मुकेश ठाकुर ने खुशी व प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हेमंत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कामगार भाई महामारी और सैलून बंदी के कारण अत्यंत दयनीय व कमजोर तथा कही कही भूखमरी के कगार पर पहुंच गये है।
श्री ठाकुर ने झारखंड सरकार से मांग किया है कि नाई भाईयों के हित को ध्यान मे रखते हुए" केश कला बोर्ड " का गठन कर अलग से बजट का प्रावधान करे, ताकि नाई जाति का भविष्य उज्ज्वल हो सके। मध्यप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान आदि राज्यों में केश कला बोर्ड का वहाँ की सरकारों ने गठन कर आर्थिक और राजनैतिक विषमता को पाटने का काम किया है।