श्री वंशीधर नगर/ भवनाथपुर :
भवनाथपुर
बोकारो स्टील माइंस महाविद्यालय भवनाथपुर मेंबुधवार को किशु केयर फांडेशन के सैन्य से ई लाइब्रेरी का उद्घाटन महाविद्यालय के आचार्य प्रो.आर पी शुक्ला ने किया। किशु केयर फाउंडेशन ने महाविद्यालय को 6 कंप्यूटर वाई-फाई युक्त प्रदान किये गये।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य आर पी शुक्ला ने कहा कि अब छात्र छात्राएं ई लाइब्रेरी के माध्यम से पाठ्यक्रम की तैयारी करना और भी सुलभ हो जायेगी। महाविद्यालय में वन टाइम क्लास औरई लाइब्रेरी का बेहतर सुविधा प्रदान किया जा रहा है जिसका लाभ बच्चे उठा सकते है।इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
भवनाथपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में महीनो के रखा हुआ डिजिटल एक्स रे मशीन चालू नही होने से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो से अस्पताल पहुंचने वाले गरीब तबके के मरीजो का एक्सरे रे नही हो पा रहा है। ग्रामीण मरीजो की शिकायत पर बुधवार को भवनाथपुर जिला पार्षद रंजनी शर्मा ने अस्तपाल पहुंचकर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से एक्स रे मशीन को चालू कराने की मांग की। जिस पर चिकित्सा पदाधिकारी ने मैकेनिकल इंजीनियर को बुलवाकर उन्हें दो दिनों के अंदर एक्स रे मशीन को चालू कराने की बात कही। जानते चले कि भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रोगियों के लिए एक्सरे करने के लिए चार माह पहले डिजिटल मशीन मशीन आ चुकी है, अस्पताल में टेक्नीशियन भी उपलब्ध है।
फ़िर भी चार माह से इस अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन शोभा की वस्तु बनी हुई, इससे लगाने के लिए चार माह से टेक्नीशियन की व्यवस्था नहीं हो पाई है। वहीँ स्थानीय ग्रामीण सुरेश रावत, अमृत कुमार, अजीत कुमार, रामाशंकर मेहता, प्रभात यादव, जितेंद्र कुमार, उमेश प्रजापति, मनोज चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों का कहना है, कि इमरजेंसी और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को डिजिटल एक्सरे के लिए बाहर में हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछे रंजन दासने कहा कि मशीन का इंस्टॉल किया किया जा चूका है,धनबाद से इंजीनियर आया हुआ है एक दो दिनों के अंदर डिजिटल एक्सरे मशीन चालू कर दिया जाएगा।
बंशीधर नगर
श्री बंशीधर नगर प्रखंड के तीन गांव में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से तीन पक्की सड़क व नाली का निर्माण होना है।
बुधवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक भानु प्रताप शाही ने शिलालेख से पट हटा व नारियल फोड़ कर किया। कुंबा खुर्द गांव में करीब चार करोड रुपये की लागत से बनने वाले 3'75 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास विद्यालय के पास, नरखोरिया गांव में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 75 से नरखोरिया गांव होते हुलहुला तक बनने वाले साढ़े चार किलोमीटर सड़क का शिलान्यास शिव मंदिर के निकट तथा शिवपुर गांव से बभनी गांव के रेल लाइन तक बनने वाले साढ़े आठ सौ मीटर सड़क का शिलान्यास शिवपुर में किया गया। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि चुनाव के समय आपसे किया वादा आज पूरा करने का काम किया हूं। वादा, इरादा व विश्वास को हमने पूरा किया।
जीवन भर मैं आपका ऋणी रहूंगा। पूरा जीवन आपके ऋणों को उतारने का प्रयास करता रहूंगा। हमने बंबा व कुंबा डैम के नहर को पक्कीकरण कर भैया शंकर प्रताप देव का व श्री बंशीधर नगर में सिविल कोर्ट शुरू कराकर व जेल बनवाकर स्व गिरवर पांडेय के सपने को भी साकार करने का काम किया है। आज लोग वोट की खखन में अपने परिवार का संस्कार भूल गए हैं। राजनीति विकास और विचार की होनी चाहिए, गाली, नफरत व दुर्भावना की नहीं। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी। यहां सिर्फ विकास और विचार की राजनीति होगी। दिन-रात हमारा सोच है कि पूरे क्षेत्र का विकास कैसे हो। मेरा एकमात्र लक्ष्य क्षेत्र का विकास है। समारोह का संचालन सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने किया।
समारोह को अनिल चौबे, पूर्व प्रमुख रविंद्र कुमार पासवान, लवली आनंद, महमूद आलम आदि ने संबोधित किया। मौके पर अशर्फी राम, भगत दयानंद यादव, विधायक प्रतिनिधि विभूति भूषण चौबे, : उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, लालमोहन प्रसाद यादव, राकेश चौबे, बच्चु प्रताप देव, रविंद्र प्रताप देव, मधु लता, अनीता देवी, विक्की प्रताप देव, सोनू प्रताप देव, विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, काली सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।