बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी के सभागार में रविवार को गढवा जिला कबड्डी संघ की आमसभा व चुनाव विकास स्वदेशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.वार्षिक आम सभा मे सचिव ने वार्षिक प्रतिवेदन व आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया.
आमसभा में गत बैठक के प्रस्ताव की सम्पुष्टि की गई.पूर्व सचिव ने कहा कि गढवा जिला ओलम्पिक संघ के दिशा निर्देश में गढवा जिला कबड्डी संघ अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल दिलाने का काम किया,जो इस जिला के लिये उपलब्धि है. आमसभा में सर्वसम्मति से कबड्डी संघ का पुनर्गठन किया गया.नव गठित कमिटी के लिये सर्वसम्मति से दीपक प्रताप देव व राजकिशोर सिंह को संरक्षक,विकास स्वदेशी को अध्यक्ष, अभिषेक कुमार मेहता व छोटन सिंह को उपाध्यक्ष,राजू उरांव को सचिव,विकास कुमार व रामअवध सिंह को उपसचिव, शोभनाथ साह को कोषाध्यक्ष, राधिका कुमारी सिंह,सुजन्ती कुमारी,पप्पू गुप्ता,विजय कुमार,शक्ति सिंह,मणिलाल गुप्ता,रविरंजन, संगीता कुमारी,संतोष कुमार मौर्य को कार्यकारिणी सदस्य, तकनीकी कमिटी में बेबी कुमारी का चयन किया गया.चुनाव के अंत मे पर्यवेक्षक द्वारा कमिटी के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन तथा नव गठित कमिटी के पदाधिकारियों को फूल माला देकर सम्मानित किया गया. उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर सभा सम्पन्न किया गया.चुनाव में बतौर पर्यवेक्षक के रूप में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के हैदर हुसैन,गढवा जिला ओलम्पिक संघ के उदय नारायण तिवारी व अधिवक्ता राकेश प्रताप देव उपस्थित थे. आमसभा व चुनाव का संचालन गढवा जिला कबड्डी संघ के पूर्व सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया.