गढ़वा :
युवा जागृति सेवा मंच, मल्लाह टोली के तत्वाधान में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। नवरात्र के पहला दिन स्थापना दिवस के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई।
बतौर मुख्य अतिथि महर्षि वेदव्यास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि नवरात्रि में पर्व और व्रत में कलश स्थापना का सबसे ज्यादा महत्व है। इसके बिना नवरात्रि का व्रत अधूरा माना जाता है। नवरात्र पर्व की प्रथम तिथि कलश स्थापना से ही आरंभ होती है। डॉ चौधरी ने कलश स्थापना का महत्व के बारे में बताया कि किसी भी शुभ कार्य को सफल बनाने के लिए के लिए सभी देवी देवताओं को स्थापित की जाती है ताकि उनका कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न हो जाए।
यह एक ऐसा भी दिन है जिस दिन श्रद्धालु भक्तजन बेहतर समाज बनाने के लिए संकल्प भी लेते हैं। हमारे समाज में कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जाती हैं और कई तरह की कुरीतियां भी जिसे हम सभी को मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए ताकि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिल सके। इससे घर, परिवार एवं समाज में सुख, समृद्धि और खुशहाली आएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा समिति अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी एवं मंच संचालन शिक्षक प्रदीप चौधरी ने किया। मौके पर मुखिया राधा कृष्णा साव, पंडित प्रमोदानंद पाठक, वीआईपी पार्टी के प्रदेश महासचिव बचनदेव चौधरी, गोविंद चौधरी, उनेश चौधरी, चिंतामणि चौधरी, मनोज चौधरी, शिवनाथ चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, विनय राम, सूर्यदेव चौधरी, केश्वर चौधरी, द्वारिका विश्वकर्मा, रामनाथ विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।