गढ़वा :
भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न हो गया इस मौके पर मुस्लिम धर्म वालंबियों द्वारा मोहम्मदिया जुलूस निकाला गया भवनाथपुर अरसली उतरी कमेटी के द्वारा मस्जिद से चलकर पूरे पँचायत होते हुए मस्जिद आया । जिसमे हजरत मोहम्मद सल्लेअलाहुअलैहि वसल्लम के जन्मदिन की बखान की गई तथा उनके जन्म के बाद पूरे विश्व में किस प्रकार इस्लाम धर्म फैला इसका वर्णन किया गया तथा फातिहाखानी की गई इस मौके पर मौलाना मकसूद उल कादरी ने कहा कि आज हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर यह जुलूस ए मोहम्मद मोहब्बत का पैगाम देता है तथा शांति एवं अमन का पैगाम देता है वह भाईचारगी का प्रतीक है।
मिलादुन्ननवी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर मौके पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अरसली उतरी पंचायत में सैकड़ो की संख्या में मदरसा गरीब नवाज से होते हुवे पंचायत के विभिन्न जगहों से गुजरा जिसमें मौलाना सज्जाद कादरी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जिसमें अरसली उतरी पंचायत के सदर सफीक अंसारी मुखिया प्रतिनिधि तसवीन अंसारी महफूज आलम इरसाद अंसारी विजय गुप्ता ,पिन्टू अंसारी और मदरसा गरीब नवाज के सभी बच्चों ने उत्साह के साथ पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन मनाया ।
मेराल पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइश के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मोहम्मदिया जुलूस निकालकर गुरुवार को अकीदत के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मेराल मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में हासनदाग, गेरुआ बना, खुटेलिया, तीसरटेटुका, चामा, दुलदुलवा, लोवादाग, दलेली, ओखरगाड़ा,पचपेड़ी आदि गांव के मुस्लिम धर्म के लोगो द्वारा मोहम्मदिया जुलूस निकालकर ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाया गया। पैगंबर मोहम्मद साहब के यादगार में लोगों ने जुलूस के दौरान नारे तकबीर नारे रिसालत का नारा लगाते हुए चल रहे थे साथ ही सलातो सलाम व नात शरीफ पढ़ रहे थे। जुलूस के दौरान कई जगहों पर शरबत पानी की भी व्यवस्था लोगों द्वारा किया गया था और शीरनी भी बांटी जा रही थी जुलूस समापन के बाद सलातो सलाम पढ़कर आपसी भाईचारा और अमन चैन के लिए दुआ मांगी गई। हासनदाग गांव में मदरसा गेट से सलातो सलाम पढ़कर मोहम्मदिया जुलूस निकाली गई जो पूरे गांव घूमर पुनः वापस मदरसा के पास समापन किया गया।
इस मौके पर मदरसा के उलेमाओं ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम दुनिया में उस वक्त तक तारीफ लाए जब लोगो पर जुल्म अत्याचार काफी बढ़ चुका था पैगंबर मोहम्मद साहब ने तारीफ लाकर पूरी दुनिया को अमन शांति और इंसानियत का संदेश दिया। आज हम सबों को भी उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर अमन चैन व इंसानियत के पैगाम देने की जरूरत है। मुस्लिम धर्म के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद भी दिया और सब मिलकर जुलूस के शक्ल में खुशियां मनाएं। इस अवसर पर जुलूस में शामिल समाजसेवी गुलबास अंसारी,मुबारक अंसारी शिक्षक ताहिर अंसारी जन्नत अंसारी सद्दाम अंसारी ए एच अख्तर मंसूर अंसारी हमिद अंसारी महबूब अंसारी रेहान अंसारी मुदस्सिर अंसारी अब्बास अंसारी सिराज अंसारी जसमुद्दीन अंसारी अलमुद्दीन अंसारी कौसर अंसारी वाहिद अंसारी कमाल अंसारी सफात अंसारी गफूर अंसारी इरफान अंसारी मुजाहिद अंसारी शाहिद अंसारी परवेज अंसारी इमरान अंसारी साजिद अंसारी शमशेर अंसारी शरीफ अंसारी आदम अंसारी मंसूर अंसारी रिजवान अंसारी मकसूद अंसारी सहित बूढ़े बुजुर्ग बच्चे नौजवान सैकड़ो की संख्या में शामिल थे।
मेराल पतंजलि योग समिति के मेराल इकाई द्वारा गुरुवार को देशभक्त शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती मनाई गई। मौके पर उपस्थित पतंजलि योग समिति के प्रदेश सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी गढ़वा के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा बसपा नेता शिवकुमार विश्वकर्मा डॉक्टर लालमोहन मुखिया राम सागर महतो विजय प्रसाद आदि ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रास बिहारी तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह ऐसे देशभक्त थे जिन्होंने अल्प आयु में देशभक्ति की एसी गाथा छोड़ गए जो युगांतर तक अमर रहेगा तथा आने वाली पीढियों को देशभक्ति के लिए हमेशा प्रेरित करते रहेगा।
जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने अल्पायु में राष्ट्रभक्ति की जो मिसाल पेश की है वह सदैव अनुकरणीय रहेगा। पतंजलि योग समिति तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ऐसी विभूतियों को नमन करते हुए आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करता रहेगा। एसडी मेमोरियल के निदेशक बृजेश मिश्रा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह जैसे वीर सपूत बहुत कम उम्र में देश के लिए जो कार्य किया उनके विचारों से प्रेरणा लेकर हम सभी लोगों को भी देश हित में कार्य करना चाहिए। प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा ने शहीद भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी जीवनी ,उनकी देशभक्ति, तथा उनके विचारों पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर डॉक्टर लालमोहन, मदन यादव ,बीजेश्वर प्रजापति, विजय प्रसाद यासीन अंसारी ,विवेकानंद चौबे ,भरत भूषण तिवारी आदि उपस्थित थे।
अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के चेचारिया,नगर ऊंटरी,बरडीहा,कुशदण्ड,नरही,कधवन,कोलझिकी,सोनबरसा,सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भव्य तरीके से निकला गया. नगर ऊंटरी में रसूलल्लाह का घर गुंबदे खजरा और अल्लाह के घर खाने ए काबा का खूबसूरत नक्शा फूलों से सजाकर जुलूस चेचरिया स्थित कर्बला गोसिया मस्जिद से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए भवनाथपुर मोड जंगीपुर तक गाजे बाजे साथ निकला गया. पुनः मुख्य पथ होते हुए लड़की स्कूल के समीप पहुंच कर सलातो सलाम पढ़ने के बाद कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया. इधर बरडीहा जमा मस्जिद से जुलूस निकलकर बरडीहा बंबा ठरका सहित अन्य गांव में जश्ने ईद मिलादुन नबी का जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, नारे तकबीर नारे रिसालात सहित नारे लगाये. जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल लोगों ने फूल की वर्षा किया साथ ही इस्लामी झंडे के साथ तिरंगा झंडा लेकर लोग घूमते नजर आये.जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि हम सभी लोगों को मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म त्याग और प्रेम का संगम है .उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब ने दुनिया को मोहब्बत, भाईचारा अमन एवं शांति का पैगाम दिया है. अंजुमन कमेटी सदर तौहीद खान सभी लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दिया. शोएब आलम उर्फ गुड्डू एवं इमरान आलम उर्फ गुड्डू के द्वारा रसूलल्लाह का घर गुंबदे खजरा और अल्लाह के घर खाने ए काबा का खूबसूरत नक्शा बनवाया गया था जो जुलूस में आकर्षण का केंद्र था.
मौके पर झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय, अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान, सरपरस्त शमीम खान,प्रतिष्ठित व्यवसाय अमीन खान ,युवा समाजसेवी लालबाबू खान, तस्लीम खान सीनियर, शोएब आलम गुड्डू,इमरान आलम उर्फ गुड्डू,पप्पू खान,महमूद आलम सीनियर,मुराद खान,फुलटून खान,अंसार खान,हैदर खान,समसुल सिदिकी,नेपाली खान,शकील अहमद,खुर्सीद खान,मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना पैगाम रजा,मौलाना एजाज अंजुम,मौलाना आबिद हुसैन,सलाहू खान,सद्दाम आलम,तुफैल आलम गब्बर,बाबू खान,दिलनवाज खान, सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म के लोग शामिल थे. इधर बरडीहा जुलूस में मुश्ताक अहमद शेख,ताहीर हुसैन, राहत हुसैन,शमीम अख्तर,मसउवर अंसारी,अमीर हसन अंसारी, अफ़रोज़ आलम,हाफिज मनउवर,मौलाना नेमतुल्लाह,हाफिज सैफुल्लाह,कलाम अंसारी,मकबूल अहमद, वकील अहमद,नसीम अंसारी,रइस,दिलशाद, इंतजार, रासिब,अहमद, समसिर अजीजी,मकसूद रजा,परवेज आलम,अप्पू सुमंत,सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
लेवाटाड़ में कर्मा पवॅ पर नाचते गाते महिला पुरुष: बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के आदर पंचायत के लेवाटाड़ में गुरुवार को पूर्व से चले आ रहे परंपरा गत के अनुसार गुरुवार को आदिवासी महिला पुरुषों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तथा अपने शरना स्थल पर मांदर के साथ आदिवासी महिला पुरुष के द्वारा किया अपनी भाषाओं में गीत संगीत नाचते गाते सभी को मंत्रमुग्ध कर दी।मौके पर बरडीहा प्रखंड के राजद प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर यादव ,मझिआंव नगर पंचायत अध्यक्ष इमरान खां ने सहयोग राशि दी ।
इस मौके पर बिरेंद्र सोनी, धर्मेन्द्र कुमार यादव, करण उंराव , दुर्गेश उरांव, राम आशीष राम, सत्येन्द्र उरांव, सत्य लाल उंराव, जीतन उरांव, राम लाल यादव, भरदूल यादव, अजय उरांव एवं काफी संख्या मे आदिवासी महिला पुरुष उपस्थितथे ।
-पलामू सांसद विष्णुदयाल राम एवं क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने गुरुवार को 9 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाली रमना-विशुनिया भाया बुलका पथ मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास जमा दो हाई स्कूल बुलका के समीप संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना व शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
इस अवसर पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश मे सड़को का जाल विछाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गढ़वा जिला में 32 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इनमे 192 करोड़ की सड़को का निर्माण केवल भवनाथपुर विधान सभा मे किया जा रहा है। 2014 के बाद अब तक 18 हजार गावो में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई है। सभी गांवों में मूलभूत सुबिधाये पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है।विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि बुलका के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। वर्षो से यहां के लोग सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।
अब यहां के लोगो को अच्छी सड़क का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व 14 सांसद एवं 14 विधायक बने लेकिन किसी ने बुलका के विकास पर ध्यान नही दिया। उनके प्रयास से ही बुलका जैसे पिछड़े इलाके में इंटर तक कि पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध हो सकी है। वही उनके प्रयास से इस इलाके को डिबरी युग से निजात मिल सकी है। विधायक ने कहा कि झारखण्ड में लुटेरों की सरकार है। 4 सौ की जगह 4 हजार रुपया ट्रेक्टर बालू बिक रहा है। पिछले दो वर्षों से राज्य सुखाड़ के चपेट है लेकिन सरकार को जनता की कोई चिंता नही है। पुलिस को अपराध पर नियंत्रण करने के बजाय ट्रेक्टर पकड़ने में लगा दिया गया है। ऐसे में इस भ्र्ष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता को गोलबंद होने की जरूरत है।
कार्यक्रम को प्रमुख करुणा सोनी मुखिया अनिता देवी, भाजपा नेता भगत दयानंद यादव,उमेन्द्र यादव, रूप नरायण यादव एवं मनोज सिंह ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी एवं संचालन विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने किया।मौके पर भाजपा नेता विनय चौबे,अजय सिंह, बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,सीओ बासुदेव राय, प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल,पंचायत सचिव बिनोद राम,आलोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
कम उम्र में फोटोग्राफी वीडियोग्राफी के दुनिया में अपना नाम कमा चुका था , पायलट आकाश
गढ़वा
जिला सदर प्रखंड के नवादा पंचायत अशोक विहार जोबरिया निवासी प्रयाग राम बिंद के 18 वर्षिय पुत्र आकाश कुमार जो आज के बढ़ते डिजिटल दुनिया में अल्प आयु में ही नाम कमा चुके थे।
जो बीते 24 सितंबर की रात्रि छत से गिरने पर घायल हो गया जिसका इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में होने के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया जिसके बाद परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस के बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आकाश कुमार पायलट की मौत की सूचना मिलते ही पूरे डिजिटल दुनिया फोटोग्राफी वीडियोग्राफी मे कार्यरत लोग मर्माहट हो गए। एवं उसके अचानक मौत हो जाने पर दुख व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आकाश कुमार पायलट एक कैमरामैन के रूप में बहुत ही सजक एवं तेज तरार युवक था जो हर तरह के फोटोग्राफी वीडियो ग्राफी करता था। मौके पर सभी फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों ने अकाश के घर पहुंच कर उनके परिजनों को इस दुख के घड़ी में शामिल होकर ढ़ढ़स बंधा व मृत आत्मा के शांति के लिए कामना किया।
आरकेभीएस के सभागार में सीबीएसई के दिशा निर्देशानुसार शिक्षकों के लिए तीसरे इनहाउस कार्यशाला आयोजित किया गया।इस कार्यशाला में ऑफलाइन ट्रेनिंग के लिए आर के ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अंतर्गत संचालित सभी स्कूल आरकेपीएस गढ़वा,श्रीबंशीधर नगर, उँचरी,मझिआंव और हूर के शिक्षक-शिक्षिकाएँ सम्मिलित हुए।कार्यशाला का शुभारंभ आर के ट्रस्ट के चेयरमैन सह शिक्षाविद् अलखनाथ पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद उन्होंने शहीद ए आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने कार्यशाला के विषय पर उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा ही पावन दिन है कि आज के दिन ही महान क्रांतिकारी व देश के युवाओं में स्वतंत्रता की भावना को जागृत करने वाले भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह ने जन्म लिया और इंकलाब का नारा बुलंद किया।
आप शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी समाज व देश के भविष्य और कर्णधारों को शिक्षित करने का दायित्व है।आप ही राष्ट्र निर्माता हैं।आप अपने कर्त्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें।इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम समय-समय पर किया जा रहा है।25घंटा सीबीएसई और 25घंटा इनहाउस ट्रेनिंग सभी के लिए अनिवार्य है।आप सभी प्रशिक्षण में बताये जा रहे बातों का अनुसरण करें और इससे लाभ लें।आगे अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अगर शिक्षक समय और अनुशासन का पाबंद हो जाए तो वह अपने कार्यों को प्रसन्नता पूर्वक संपादित कर सकता है।इसके लिए शिक्षक को पाठ्यक्रम और पढ़ने वाले बच्चों की भी सही जानकारी होनी चाहिए।
अपने कार्यों को प्रेशर और तनावमुक्त होकर करने से ही सफलता मिलती है।आप खुश होकर कक्षा में जाएं और अपने शिक्षण सामग्री का सही और मनोरंजक तरीके से प्रयोग करें। अपने क्लास को सुसज्जित व साफ-सुथरा रखें और इसके लिए बच्चों को भी प्रेरित करें। बच्चों की पूरी जानकारी शिक्षकों को होनी चाहिए।हर एक बच्चे के अंदर खास विशेषता होती है,इसका ध्यान रखें और निखारने का कार्य करें।अपने कार्यों और बच्चों के प्रति सकारात्मक सोच रखें और अभिभावकों से बात करें,तभी हमारा उद्देश्य पूरा होगा।अंत में उन्होंने सभी लोगों को मानवता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने वाले पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन 'मिलादुन्नबी' की शुभकामनाएं व बधाई दी। कार्यशाला को और विस्तार से हर बातों को साझा करने के लिए साधनसेवी के रुप में आरकेपीएस गढ़वा से दीपक पाण्डेय, धीरज पाण्डेय और नीतू सिंह थे,जिन्होंने संबंधित विषय पर अपने अनुभवों और विचारों को विस्तार से साझा किया।
दीपक पाण्डेय ने बताया कि शिक्षक और छात्र दोनों को तनावमुक्त होकर अपने कार्यों को करना चाहिए।शिक्षक के चेहरे पर प्रसन्नता होगी तो बच्चे भी खुश होंगे।बच्चों से फ्रेंडली स्वभाव रखते हुए उन्हें अपने विचारों व बोलने की आजादी देनी चाहिए ताकि उनका मानसिक विकास हो सके।
कार्यशाला में प्रमोद कुमार झाअनिल सिन्हा,अनुप कुमार पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह,एलके ओझा, अनिता सिन्हा,भावना ओझा, जागृति चौबे,राजेश पाण्डेय, विकास तिवारी,रुपेश पाण्डेय के साथ साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
कार्यशाला में विषय आधारित एक्टिविटी शिक्षक-शिक्षिकाओं से कराई गई और स्लाइड प्रोजेक्टर का प्रयोग कर विषय से संबंधित विडियो व आॅडियो दिखाया और सुनाया गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों का ग्रुप फोटोग्राफी किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के एसटीएनसी राज कुमार व ट्रेनिंग कोर्डिनेटर शहेला खान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार झा के द्वारा किया गया।
एनएच 75भू स्वामित्व संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक बभनी पेट्रोल पंप के समीप बिरेन्द्र प्रताप देव उर्फ बबन देव की अध्यक्षता आयोजित किया गया.बैठक में बभनी, महदेईया,सरहस्ताल, जोरमा, हलीवन्ता खुर्द,हलीवन्ता कला,गंगटी, एवं बिलासपुर ग्राम के लोग बैठक में शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त किये. बैठक में उपस्थित लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब तक हम लोगो को उचित मुवावजा नही मिलेगा तब तक हमलोग अपने जमीन पर निर्माण कार्य नही होने देंगे.मौके पर उपस्थित ग्रामीण महेंद्र सिंह ने मुआवजा को लेकर सरकार की नीतियों को कोसते हुए कहा कि मुआवजा को लेकर काफी दिनों से ग्रामीण संघर्ष कर रहे है.हमे लगता है कि ग्रामीणों को मुआवजा देने को लेकर सरकार गंभीर नही है.हमारे सीमा से सटे ग्राम नरखोरिया में कृषि योग्य भूमि का 2,76,080 रुपये के हिसाब से भुगतान किया गया है,जब कि आरबीकेशन में एसी महोदय के द्वारा दिए गये आदेश में अंकित किया गया है कि बभनी से विलासपुर तक का जमीन व्यवसायिक जमीन है,यहां छोटे -बड़े व्यवसायी व्यवसाय करके अपनी जीविका चलाते है. जिसमे आठ ग्राम शामिल है के जमीनों का निम्न स्तर का मुआवजा सरकार द्वारा लगाया गया है.हम सभी ग्रामीण तब तक निर्माण कार्य यहां नही होने देंगे जब तक सरकार हमारे जमीन का मुआवजा 4 लाख के हिसाब से भुगतान नही करती है .हम ग्रामीण उसके लिए आंदोलन भी करने को तैयार है.
ग्रामीण राजेश जायसवाल ने कहा कि सरकार द्वारा हमारी जमीन का जो मुआवजा लगाया गया है उससे हम सभी ग्रामीण काफी आहत है.सरकार दोहरा मापदंड अपना रही है.कृषि भूमि का अधिक मूल्य और व्यवसायिक भूमि का कम मुआवजा क्यों? सरकार ग्रामीणों को आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रही है.
मौके पर बिरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश पांडेय,विजय सिंह, चंदन सिंह,विजय सिंह,पंकज सिंह,सुखविंदर राम,प्रशांत सिंह,नरेंद्र सिंह, चंद्रिका सिंह,रामप्रसाद ठाकुर,मुरलीधर ठाकुर,राजेश जायसवाल,रामप्यारी साह,मिठू जायसवाल, अनिल जायसवाल,ब्रजनाथ चौबे, तारकेश्वर प्रसाद,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
-विगत 22 सितंबर को भवनाथपुर थाना क्षेत्र के छमइलवा के पास सिंदुजा माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एबीएम के साथ हुये मारपीट व लूट का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. उक्त बातें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही.उन्होंने बताया कि लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि घटना विगत 22सितंबर को रात्रि लगभग आठ बजे बिहार निवासी वर्तमान में जंगीपुर निवासी सिंदुजा माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एबीएम दिवाकर कुमार सिंह के साथ मारपीट करते हुए 3500 रुपये लूट लिया गया था.दिवाकर सिंह के द्वारा विगत 23सितंबर को भवनाथपुर थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर कांड संख़्या 118/23 दर्ज करते हुये कांड का उद्द्भेदन करने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय के निर्देश पर टीम का गठन कर तत्काल करवाई करते हुए लूट कांड में शामिल अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के बुका ग्राम के लगड़ी टोला निवासी संजय कुमार राम के 18वर्षीय पुत्र रोहित कुमार भारती, ग्राम मकरी के बसरिवालेवा टोला निवासी सतेंद्र राम का 20वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रवि तथा छमइलवा ग्राम निवासी संजय राम का 21वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार चन्द्रवंशी को उनके घर से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.गिफ्तार अभियुक्तों के पास से लुटे गये दोनो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनाये गये छापेमारी टीम में भवनाथपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक कृष्णा कुमार,भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय,पु.आ.नि. सहदेव कुमार साव के साथ सशस्त्र बल शामिल थे.
मेराल वीडियो ने मृत सरस्वती मुसहरीन के परिजनों को उपलब्ध कराई सहायता
मेराल बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने गुरुवार को बाना गांव जाकर स्वर्गीय सरस्वती मुसहरीन के परिजनों से मुलाकात की तथा सहयोग प्रदान किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री साव ने बताया कि मृतक के परिजनों को बच्चों का भरण पोषण के लिए तत्काल नगद राशि के साथ खाने पीने के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि बाना में तीन मुसहर परिवार रहते हैं जिन्हें आज स्थानीय डीलर से कहकर खाद्यान्न दिलाया गया तथा सीएसपी संचालक को बुलाकर मुसहर परिवार के सदस्यों का ऑनलाइन राशन एवं पेंशन का फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि 4 दिन पूर्व मेराल बस स्टैंड के पास गर्भवती अवस्था में सरस्वती मुशहरीन कि अचानक मौत हो गई थी। वीडियो ने बताया कि मृत सरस्वती के पति मनोज मुसहर ने बताया कि सरस्वती अपेंडिस
के चपेट में थी तथा समुचित इलाज नहीं हो पाने के कारण उसका अप्रेंडीस फट गया जिससे उसकी मौत हो गई।
वीडियो श्री साव ने कहा कि सरस्वती के श्राद्ध कार्य के दिन भी पहुंचकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर एजीएम सतीश कुमार सिंह मुखिया गौरी देवी पूर्व मुखिया विजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।