मेराल : मेराल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को आर्म्स एक्ट तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के आरोपित सुदेश्वर भुइंया उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेराल थाना क्षेत्र के कमरमां गांव निवासी सुदेश्वर भुइयां पिता स्वर्गीय जंगाली भुइयां के खिलाफ 2012 में आर्म्स एक्ट तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। सुदेश्वर विगत 13 वर्षों से फरार चल रहा था। थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।