गढ़वा : सदर थाना क्षेत्र के कोरवाडीह गांव निवासी सह प्रांतीय यादव महासभा गढ़वा जिला कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के 80 वर्षीय पिता विश्वनाथ यादव का गंभीर बीमारी के कारण आज निधन हो गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनाथ यादव आरईओ विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे उनका कुछ दिनों से किडनी की बीमारी के कारण इलाज चल रहा था लेकिन जब आज अचानक उनका तबीयत गंभीर होने लगा तो गढ़वा में डॉक्टर को दिखाया गया और उसी समय उनकी मौत हो गई।
मिले जानकारी के अनुसार वे काफी मिलनसार थे और अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे वे अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र,दो पुत्री,नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर स्वर्ग सिधार गए हैं उनके निधन की सूचना पर भाजपा नेता जवाहर पासवान,एलआईसी डीओ वीरेंद्र तिवारीं, भाजपा नेता सूरज गुप्ता,झामुमो नेता फ़ुजैल अहमद,अशर्फी राम, एमआईएम नेता डॉ एमएन खान, कृष्ण प्रसाद यादव संतोष कुमार यादव गणेश प्रसाद यादव मिंटू कुमार सुनील यादव,करीब अंसारी, अजय यादव,सोनू कुमार,अनिल कुमार,संदीप कुमार,दौलत सोनी,विशाल कुमार सहित अन्य लोगो ने शव यात्रा में शामिल होकर अस्मशान तक गए और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये।