बंशीधर नगर : -राष्ट्रीय नाईं महासभा की बैठक पुराना आईबी भवन परिसर में शनिवार को सम्पन्न हुई.बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय नाई महासभा की प्रखंड कमिटी गठित करने का निर्णय लिया गया.लेकिन बैठक में कम उपस्थिति के कारण कार्यवाहक अध्यक्ष, सचिव आदि का चयन किया गया तथा बाद में तिथि निर्धारित कर अध्यक्ष, सचिव का चयन कराने का निर्णय लिया गया.बैठक में सर्वसम्मति से दिलीप कुमार ठाकुर को कार्यवाहक अध्यक्ष,राम प्रवेश ठाकुर को उपाध्यक्ष,दीपक ठाकुर उर्फ सत्येन्द्र ठाकुर को सचिव,ईश्वरी ठाकुर को उपसचिव,अशोक कुमार ठाकुर को संगठन मंत्री,अरविन्द कुमार ठाकुर को कोषाध्यक्ष,नंदू ठाकुर को सूचना मंत्री,लखन ठाकुर को संयोजक तथा कृष्णा ठाकुर को संरक्षक,धर्मेन्द्र ठाकुर व बबन ठाकुर,संजय ठाकुर को विशिष्ट सदस्य बनाये गये.बैठक में राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश सचिव कुन्दन ठाकुर,ठाकुर सत्यनारायण विभूति,इंद्रजीत ठाकुर,रामप्रवेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत, दो गंभीर, रेफर

इन दिनों तेज रफ्तार का कहर बढ़ते जा रहा है।
क्षेत्र में हो रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत चचेरिया स्थित सिटी हॉस्पिटल के समीप मुख्य मार्ग एनएच 75 सड़क पर तेज रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली है। जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेस से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सड़क हादसे में मृतक युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रेमचंद शर्मा के रूप में हुई। जबकि घायल होने वालों में हलिवंता गांव निवासी चंदू पासवान और नितेश कुमार का नाम शामिल है।
जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमचंद महदेइया में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन में मजदूरी का कार्य करता था।
घटना के बारे में बता दे की प्रेमचंद शर्मा नगर उंटारी बस स्टैंड से महदेइया की ओर जा रहा था, इसी दरमियान चेचरिया सिटी हॉस्पिटल के समीप विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही मोटरसाइकल से जोरदार टक्कर हो गई। वही इसी दौरान बस स्टैंड की ओर जा रहे एक अन्य बाइक भी दुर्घनाग्रस्त बाइक से टकरा गई। जिस पर चंदू और नितेश सवार थे। तीनो घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस बल के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्रेमचंद को मृत घोषित कर दिया गया। वही दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। नगर उंटारी थाना के एसआई जितेंद्र कुमार भगत सहित अन्य पुलिस के जवान अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लिया।