एक नज़र
location_on
भवनाथपुर/गढ़वा
access_time
15-Jul-23, 08:24 PM
visibility
704
संवाददाता check_circle
संवाददाता
:
चूंकि शुक्रवार को खरौंधी केतार से लोग आकर दिन भर बैठे जिसमे केवल उनका फॉर्म लिया गया दूसरे दिन दस बजे मरीजो को बुलाया गया था मरीज समय पर पहुँच भी गए परन्तु चिकित्सक टीम डेढ़ बजे सप्ताल में पहुँची।
भवनाथपुर प्रखंड के पीएम आवास कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद कि शुक्रवार की शाम तुलसीदामर घाटी के पास बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से आहत प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने शनिवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ जयपाल महतो की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर दोनों कार्यालय को बंद कर दिया गया। उपस्थित कर्मियों ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख भगवान से प्रार्थना की। सभी कर्मियों ने एक स्वर में हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि उनके जैसा ऊर्जावान तथा जिंदादिल इंसान के अचानक से हम सबके बीच से चले जाना एक ऐसी रिक्ति पैदा कर दिया जिससे भर पाना मुश्किल है। कहा कि शोकाकुल परिवार के साथ हम लोगों की सहानुभूति है ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा की शांति प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में असीम शक्ति दे। बताते चलें कि प्रखंड कोऑर्डिनेटर सिराज अहमद 2020 में प्रखंड में पद ग्रहण किया था। मृतक सिराज अहमद प्रखंड में सभी लोगों से हंसमुख के साथ बात करते थे, जिनकी परेशानियां होती थी उनका हल करने का प्रयास करते थे। शोक सभा में सीओ रामाशंकर श्रीवास्तव, प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा, बिस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष बृजेश सिंह, पूर्व प्रमुख रीता देवी,भवनाथपुर पंचायत कि मुखिया बेबी देवी, कैलान मुखिया सुकनी देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्षमनोज यादव,बीडीसी चंदन ठाकुर, अनिल चौबे, धनंजय साह,जेई श्याम चौधरी, कर्मचारी सुमित देव, मानस कुमार, गोरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, निरंजन पाठक, पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद, अजीत सिंह, भुनेश्वर सिंह, सतीश सिंह, विजय रावत, शिव यादव,पंकज कुमार, चंदन कुमार, गणपत राम, रवि कुमार, कौशल कुमार, प्रताप यादव, गुलाब यादव, पंचम साह, मानिकचंद पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

गढ़वा थाना क्षेत्र के तिल्दाग गांव में हुई मारपीट की घटना में एक महिला एवं एक युवती घायल हो गई घायल महिला कुतुबुद्दीन खान की पत्नी खैरून बीवी एवं उसकी पुत्री नूरसबा खातून के नाम शामिल हैं दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में खेरुण बीवी ने आरोप लगाया है कि गांव में सड़क का निर्माण कार्य हो रहा है इसके कारण रास्ते पर गिट्टी बालू गिरा कर रखा हुआ है इस दौरान लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई हो रही है शनिवार को गाय के लेकर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान नियाजउद्दीन खान के ओटा पर नूरसवा गलती से चढ गई इसी बात को लेकर नियाजउद्दीन खान फैयाज खान सद्दाम खान नेहा खातून सुबी खातून तबस्सुम बीवी चुनमुन तारा आदि ने मिलकर नूर सवा को मारपीट करने लगा इस घटना को देखकर खैरून बीवी अपनी बेटी को बीच-बचाव करने का यह तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया इस घटना में खैरून बीवी को बाएं हाथ फैक्चर हो गया है
शिवरात्रि के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में महाकालेश्वर महादेव का हुआ रुद्राभिषेक, हर हर महादेव से गुंजा शिवालय

श्री बंशीधर नगर -- नगर पंचायत क्षेत्र में पेट्रोल पंप स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ में शनिवार को श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर रुद्राभिषेक किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया शिव भक्तों ने महाकालेश्वर महादेव पर बेलपत्र, दूध, दही, धतूरा आदि पूजन सामग्री चढ़ाकर अभिषेक कर शिव की विधिवत पूजा अर्चना की तथा घर परिवार की सुख समृद्धि एवं विश्व कल्याण की कामना किया। प्रातः 9 बजे से ही रुद्राभिषेक कार्यक्रम अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजन अजीत कुमार चौबे एवं ललसु राम के द्वारा भगवान महाकालेश्वर का शिव पूजन पूरे विधि-विधान से संपन्न कराया गया। रुद्राभिषेक के बाद महाकालेश्वर शिव को दूल्हे की तरह सजाया गया। इसके पश्चात महाकालेश्वर का आरती हुआ। शिव भक्तों में हर हर महादेव ओम नमः शिवाय जय महाकाल की जयघोष से पूरा शिवालय भोलेनाथ के भक्ति में लीन हो गया।
कार्यक्रम के अंत में गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार चौबे ने कहा कि सावन माह के शिवरात्रि के दिन जो भी भक्त भगवान शिव का व्रत विधि विधान से कर रुद्राभिषेक करते है तो भगवान शिव सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करते है। सावन माह में भगवान शिव सृष्टि का संचार करते हैं, इसलिए इस समय रुद्राभिषेक अधिक और तुरंत फलदायी होता है।