बंशीधर नगर : युवा ब्याहुत कलवार समिति के तत्वाधान में सोमवार को समाज के कुलदेवता भगवान श्री बलभद्र जी की जयंती का आयोजन विश्वनाथ वाटिका में किया गया। जयंती समारोह का शुभारंभ भगवान बलभद्र जी के चित्र पर समाज के वरिष्ठ विद्या सागर के द्वारा चन्दन टीका कर व माल्यार्पण कर किया गया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए युवा कलवार समिति के अध्यक्ष समाजसेवी प्रकाश चंद्र शेट्टी ने कहा कि हमलोग आज विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने कुलदेवता भगवान बलभद्र जी की जयंती समारोह मना रहे है। उन्होंने कहा कि युवा ब्याहुत कलवार समिति समाज के वैसे लोग जिन्हें परेशानी होती है, सूचना मिलने के तुरंत बाद मैं स्वयं उनके घर पहुंचकर उनकी सहायता करता हूँ।
उन्होंने उपस्थित लोगों से एक जुट होकर समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोगो का सहयोग भी हर समाजिक कार्यो में मिलता है। उन्होंने समाज के लोगो द्वारा किये गए कार्यो की सराहना किया। अध्यक्ष प्रकाशचन्द सेठी द्वारा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
जयंती समारोह में युवा कलवार समिति के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार गुरु, कमेटी सदस्य उज्ज्वल कुमार, संरक्षक रवि प्रकाश, विद्यासागर, अश्वनीकुमार, बसंत जयसवाल, अजय मुखिया, उदय जायसवाल, अमरेंद्र कुमार, पॉपुलर दवा दुकान, मनोज कुमार, नंदकिशोर, ललित प्रसाद, विनय प्रसाद, जसवंत जयसवाल, रूपेश कुमार, अनूप कुमार, अंकित कुमार, बबलू कुमार, सत्येंद्र कुमार, ओम प्रकाश, रितेश कुमार, सुमित कुमार, अंकित कुमार, रंजन कुमार, बबलू कुमार, लालबाबू जायसवाल, मिथिलेश कुमार, रोहित कुमार, संदीप कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।