बंशीधर नगर में गर्भवती महिला की मौत, पति ने एएनएम को ठहराया दोषी
बंशीधर नगर।
सीमावर्ती यूपी के सोनभद्र जिलार्न्तगत कोण थाना क्षेत्र के बागीसोती ग्राम निवासी अंजू देवी (22वर्ष) की मौत रविवार की शाम हो गई। इस मामले में मृतका के पति कृपा शंकर ने आरोप लगाया है कि एएनएम सोना कुमारी की गलती से ही मेरी पत्नी अंजू की मौत हुई। उन्होने बताया कि 5 जून को एएनएम सोना कुमारी ने अंजू को प्रसव के लिए अपने आवास पर बुलाकर इलाज किया था। इसके एक दिन बाद फिर अपने आवास पर बुलाई। 7 जून को अंजू पुनः उसके आवास पर पहुंची तो दवा दिए जाने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। यह देख एएनएम ने अंजू को रिक्सा द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया जहां से उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
किन्तु गढ़वा जाने के क्रम अंजू देवी ने दम तोड़ दिया।
जिला परिवहन कार्यालय के बंद रहने से वाहन मालिकों को हो रही है परेशानी
गढ़वा।
जिला परिवहन कार्यालय में पिछले कुछ दिनों से ताला लटका रहता है। कार्यालय बंद रहने के कारण वाहन के टैक्स जमा करने में लोगों को परेशानी हो रही है। कोरोना संक्रमण काल में वाहनों की धरपकड़ हो रही है। जिसके कारण लोग अपने वाहन का टैक्स अप टू डेट रखना चाह रहे हैं। लेकिन कार्यालय में ताला लटके होने के कारण कई लोगों का वाहन टैक्स फेल हो जा रहा है। इधर कार्यालय कर्मियों का कहना है कि अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी नामधारी कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लग गई है।
जिसके कारण कार्यालय नियमित रूप से नहीं खुल पा रहा है। एक ऑपरेटर कार्यालय में कार्य के लिए उपलब्ध रहता है। कभी-कभी वह भी अन्य कार्य से इधर उधर चला जाता है। जिसके कारण कार्यालय में ताला बंद करना पड़ता है।
क्षेत्रिय पत्रकारों को मिला सम्मान
कांडी।
प्रखंड के लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश कुमार सिंह द्वारा कांडी पत्रकारों को सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि कोविड के इस वैश्विक माहामारी में पत्रकार समाचार संकलन कर देश दुनिया की खबरें पहुंचा रहे है। मौके पर पत्रकार उपेंद्र दुबे, राम रंजन, अमरेंद्र पंडित, ब्रजेश पांडेय, अनूप कुमार सिंह, अरुण कुमार चौबे, फाउंडेशन के गिरिवर प्रसाद सिंह, जबीत प्रजापति आदि उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में बाईक सवार दो महिला समेत तीन लोग घायल
रंका।
रंका गोदरमाना मार्ग पर बुढ़ा परास गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाईक पर सवार दो महिला समेंत तीन लोग घायल हो गये। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीवीर गांव निवासी घायल नागेंद्र चंद्रवंशी, उनकी पत्नी पिंकी देवी एवं सास सुनैना देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में भर्ती कराया गया है। घायलों में नागेन्द्र चन्द्रवंशी की स्थिति गंभीर बनी हुयी है।
बुनियादी विद्यालय में प्रधानाचार्य के नहीं रहने से हो रही है परेशानी
भवनाथपुर।
भवनाथपुर बीआरसी कार्यालय परिसर में संचालित बुनियादी स्कूल के प्रधानाध्यापक बगैर किसी सूचना के पिछले ढाई महीने से गायब हैं। इससे बच्चों के विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने सहित अन्य कार्यालीय कार्यों में परेशानी हो रही है। स्कूल के वरीय शिक्षक शोभनाथ प्रसाद ने बीईईओ को पत्र लिखकर टीसी निर्गत करने के लिए सुझाव मांगा है। बीईओ राकेस कुमार ने इस बावत अपने वरीय पदाधिकारी को उनके वेतन पर रोक लगाते हुए आवश्यक करवाई करने का पत्राचार किया है।
24 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य जांच
भवनाथपुर।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 24 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच किया गया।
इस दौरान आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास, नेत्र सहायक सोनी कुमारी और सीएचओ इंद्र किशोर विश्वकर्मा द्वारा महिलाओं का सुगर, थायरॉड, हीमोग्लोबिन, एसएबी आदि की जांच की गई। महिलाओं के बीच अल्पाहार का भी वितरण किया गया।
पावर सब स्टेशन शुरु कराने की मांग
बंशीधर नगर।
आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव मंटु पाण्डेय ने कार्यपालक अभियंता नगर उंटारी को आवेदन देकर केतार प्रखंड में नव निर्मित पावर स्टेशन को शुरू कराने की मांग की ,मंटु पाण्डेय ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए विधायक द्वारा उक्त सब स्टेशन का 20अक्टूबर 2019 को आधे-अधूरे उद्घाटन किया गया। जबकि आज बीते आठ महीने बितने के बावजूद उक्त सब स्टेशन से आपूर्ति नहीं किया जा सका, विधायक के गृह प्रखंड में बना उक्त सब स्टेशन उद्घाटन के बाद चालू नहीं होना, उनके क्षेत्र के बिजली आपूर्ति के प्रति उनकी उदासीनता साफ झलक रही है।
आज उक्त क्षेत्र के लोग लो वोल्टेज अनियमित आपूर्ति से परेशान हैं, और विधायक द्वारा अधूरे सब स्टेशन का उद्घाटन करना हास्यास्पद है।
जांच उपरांत सुपरिटेंडेंट ने कहा दोषी पर होगी कार्रवाई
विशुनपुरा।
विशुनपुरा अपर बाजार स्थित एक वाहन गैरेज में रखे गए अवैध शराब के मामले में मंगलवार को सुबह लगभग 9 बजे से 12 बजे के बीच मे उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट सुजित कुमार ने विशुनपुरा सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान तथा वाहन गैरेज में रखे अवैध अंग्रेजी शराब की जांच किया। जांच के दौरान उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट ने शराब दुकान की संचालक भूषण कुमार देव के वाहन गैरेज में रखे शराब के मामले में कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने शराब दुकान की स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया तो पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा बनाये गए जब्ती सूची के अनुसार उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट के द्वारा किये गए जाँच प्रतिवेदन से अलग पाया।
जबकि इस सम्बंध में उत्पाद विभाग के सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार ने कहा कि वाहन गैरेज में शराब रखना अवैध है, शराब बिक्रेता पर सात दिनों का नोटिस जारी किया गया है, दोषी पर कारवाई की जाएगी।
अनुकंपा समिति की बैठक में सात मामलों पर किया गया विचार विमर्श
गढ़वा।
अनुकंपा समिति की बैठक में कुल 7 मामलों पर विचार किया गया, जिसमें से समिति के सदस्यों द्वारा संचिका की जांच के उपरांत, विचार विमर्श कर 6 मामलों का निष्पादन किया गया।
उक्त छह मामलों में से 5 लिपिक वर्ग व 1 अनुसेवक वर्ग से संबंधित है।
इसके अलावा जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक में मुख्य रूप से समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों, राजस्व कर्मचारियों, चालक एवं अनुसेवकों की सेवा संपुष्टि एवं एमएसीपी/ एसीपी लाभ प्रदान करने हेतु जिला स्क्रीनिंग समिति के सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। उक्त बैठक में लिपिक संवर्ग में 1 कर्मी की सेवा संपुष्टि की गई वहीं अनुसेवक संवर्ग में 4 लोगों की सेवा संतुष्टि की गई। विदित हो कि एमएसीपी के संदर्भ में 4 कर्मियों में से 3 कर्मियों की स्वीकृति प्रदान की गई एवं 1 मामले में सेवा में टूट रहने के कारण उसे अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक में 2 राजस्व उपनिरीक्षकों को 1st एमएसीपी प्रदान करने की भी स्वीकृति दी गई।
डोभा निर्माण जेसीबी को ले लाभुक के खिलाफ रमना में दर्ज हुआ प्राथमिकी
रमना।
बीडीओ यशवंत नायक ने डोभा निर्माण कार्य मे जेसीबी मशीन का प्रयोग किये जाने के आरोप में लाभुक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस बाबत स्थानीय थाना को दिये गए आवेदन में बीडीओ ने लिखा है कि 7 जून को रात्रि 11 बजे प्रखंड क्षेत्र के परसवान गांव स्थित सुलेखा देवी के खेत में प्रस्तावित डोभा निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन का प्रयोग किये जाने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में 8 जून को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता से जांच कराया गया। स्थल निरीक्षण के दौरान लाभुक सुलेखा देवी के पति सुजीत कुमार रजक भी मौजूद थे।
जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग लाभुक की सहमति से हुआ है। जिस पर विस्तृत अनुसंधान की आवश्यकता है। ऐसे में सम्बंधित व्यक्तियों के विरुद्ध मनरेगा अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया जाय। इधर पुलिस ने उक्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।
क्वारेंटाइन प्रवासियों के बीच 16451 आपका मद का खाद्यान्न पैकेट किया गया वितरण
गढ़वा।
गढ़वा जिले में अभी तक होम क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी श्रमिकों के बीच 16451 आपदा मद का खाद्यान्न पैकेट वितरण करा दिया गया है। साथ ही बताया गया कि नॉन पीडीएस (non PDS)के अंतर्गत वैसे लोग जिन्होंने राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किया है परंतु लक्ष्य नहीं रहने के कारण अभी तक स्वीकृति नहीं हो पाई है उन्हें भी 10 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति परिवार ₹1 प्रति किलोग्राम की दर से दिया जा रहा है।
अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा श्री कुमार द्वारा बताया गया कि माह अप्रैल में 17196 तथा माह मई में 23279 लोगों के बीच नॉन पीडीएस के तहत खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है।
ऑटो स्टैंड में वार्ड विकास केंद्र बनाने का विरोध
गढ़वा।
छह माह पूर्व दानरो नदी तट के समीप स्थित ऑटो स्टैंड में पीसीसी की ढलाई की गई थी। अब उसे काटकर वहां वार्ड विकास केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह सब कार्य आनन फानन व रात के अंधेरे में किया जा रहा है। जिसका वार्ड 16 में रहने वाले नागरिकों ने इसका पुरजोर विरोध किया है तथा ऑटो स्टैंड में किए जा रहे निर्माण कार्य को अविलंब रोकने की मांग की है। नागरिकों ने इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को आवेदन दिया है तथा उक्त स्थल की बजाय अन्य जगह पर वार्ड विकास केंद्र का निर्माण कराने की मांग की है।
अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी भी है। लोगों का कहना है कि ऑटो स्टैंड होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को इससे रोजगार मिलता है तथा लोग रोजी रोटी उपलब्ध करा पाते हैं। मगर ऑटो स्टैंड के बीचों बीच निर्माण कार्य कराने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उक्त निर्माण कार्य से सरकारी राशि का दुरूपयोग हो रहा है। जब छह माह पूर्व यहां पीसीसी हुआ है तो इसे आखिर क्यों तोड़ा जा रहा है। विरोध प्रकट करने वालों में अंतु राज, सकेंद्रर कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार, राजन कुमार, अविनाश कुमार, शंकर पासवान, चंदन कुमार, उपेंद्र पाल, एहसान अंसारी, मो. इस्तेयाज अंसारी, अनिल साव, अजय कुमार आदि के नाम शामिल हैं।