गढ़वा : गढ़वा में आज कोरोना संक्रमण से चौथी मौत हो गई। शहर के सहिजना मोहल्ला निवासी प्रभु दत्त (57) की आज कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बुधवार की रात प्रभु दत्त व उनकी पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल रिम्स रांची रेफर कर दिया। परिजन उन्हें तत्काल रिम्स लेकर गए। लेकिन इलाज के पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रभु दत्त पेशे से बीमा अभिकर्ता थे। वह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिता दत्त के जेठ व प्रसिद्ध व्यवसाय गुरुदत्त के बड़े भाई थे। इसके पूर्व रंका की आंगनबाड़ी सेविका की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी।
जबकि दूसरी मौत जल पथ अंचल के कार्यपालक अभियंता के पिता व तीसरी मौत बंशीधर नगर के चिकित्सक की हुई थी।
मृतक के घर के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, अन्य के जांच रिपोर्ट आने का इंतजार :
कोरोना संक्रमण से आज जिस व्यक्ति की मौत हुई उनके परिवार के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसमें मृतक के पिता, मृतक की माता, मृतक के दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि परिवार के अन्य सदस्य की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
गढ़वा में आज नौ संक्रमितों की पहचान की गई। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 572 हो गई है। देर रात तक इसके और बढ़ने की आशंका है। इसमें 396 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं।
अभी भी 172 संक्रमित विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। संक्रमितों में चार मृतक के परिवार के, एक बंशीधर नगर के, एक केतार के व शेष रंका व रमकंडा के हैं। अभी तक जिला में चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है।