भगवान घाटी में हुआ हादसा
भवनाथपुर: भवनाथपुर थाना क्षेत्र के भगवान घाटी के समीप दुधमनियां घाटी में गत रात्री अज्ञात वाहन ने एक बाईक को सामने से जोरदार टक्कर मार देने से बाइक पर सवार बेलपहाड़ी गांव के दो भाइयो में बड़े भाई 30 वर्षीय श्यामबिहारी प्रसाद गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पीछे बैठे छोटे भाई 25 वर्षीय छोटु प्रसाद गुप्ता की हालत नाजुक है।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सी बी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए हुए पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक छोटु को 108 एंबुलेंस से सीएचसी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में अस्पताल में घायल छोटु से मिलने गए उसके परिजनों ने बताया कि, उक्त दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर केतार के खोनहर गांव में किसी रिश्तेदार के यहां बैल की खरीदारी करने जा रहे थे। जिसकी खरीदारी कर गुरुवार की सुबह लौटना था। इसी के कारण वे दोनों भाई रात्रि को देर से जा रहे थे, कि घर से पांच किलोमीटर की दूरी पर ही अचानक दर्दनाक हादसा हो गया।