केतार : केतार थाना परिसर में बुधवार की शाम डीएसपी अजीत कुमार और बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. इसमें दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुये डीएसपी अजीत कुमार ने कहा कि बकरीद त्योहार शांति और आपसी सौहार्द के साथ मनाये. साथ ही बकरीद का नमाज मस्जिद की जगह अपने-अपने घरों में ही अदा करें. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरूद्ध तत्काल पुलिस को खबर करें.
इस मौके पर डीएसपी अजीत कुमार, अशोक कुमार सिंह, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, थाना प्रभारी जयनाथ उराँव, संजय हेम्ब्रम,प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, विधायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह,बसपा नेता अजय वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि विमलेश पासवान, ब्रह्मदेव प्रसाद आदि मौजूद थें।