गढ़वा: गढ़वा में बैंक बड़ौदा (तिवारी रेस्ट हाउस) के पास मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 90,000 रु उच्चकों ने उड़ा दिए। भुक्तभोगी कयामुद्दीन ने रोते हुए बताया कि बेटी की शादी में मेहमान को देने के लिए 10,000 रु घर से तथा 80,000 रु बैंक ऑफ इंडिया से निकाल कर पूरे 90000 रुपये, प्लास्टिक में डाल कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था। उसके बाद तिवारी रेस्ट हाउस के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने पेंशन के पैसे 2500 रु निकालने गया। जैसे ही बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आया, मोटरसायकल का डिक्की टूटा हुआ एवं पैसे गायब पाया। इस पूरे प्रकरण में मात्र 2 मिनट का समय लगा।