सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने के लिए ग्रामीणों ने संवेदक के विरुद्ध मुखिया से की शिकायत
कांडी (गढ़वा)
कांडी के ग्रामीणो ने कर्पूरी चौक से बहेरवा, चौबे मझिगांवा होते हुए भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय तक निर्माणाधीन सड़क के कार्य को पूर्ण कराने की मांग को लेकर स्थानीय मुखिया का घेराव किया। साथ ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही होने पर आनेवाली समस्या से भी अवगत कराया। मुखिया विनोद प्रसाद ने संवेदक द्वारा दो-चार दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराने की दशा में संवेदक के खिलाफ आन्दोलन करने की बात कही। इधर संवेदक ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में 15 किलोमीटर फॉरेस्ट की भूमि होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी जिससे कार्य अवरुद्ध हो गया था।
दो-चार दिन के अंदर ही निर्माणाधीन सड़क का कार्य तीव्र गति से कराई जाएगी। घेराव करने वालों में शिव सिंह, कमलेश सिंह, अमेरिका राम, बच्चा राम, अमित सिंह आदि मौजूद थे।
कपड़ा, श्रृंगार तथा जुता-चप्पल की दुकान खुलवाने की मांग
गढ़वा
नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केशरी ने लॉकडाउन-5, अनलॉक-1 अर्न्तगत गढ़वा के कपड़ा, श्रृंगार तथा जूता-चप्पल के व्यावसायियों को भी दुकान खोलने देने का आदेश देने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। उन्होने कहा कि लॉकडाउन के इस तीन माह से इन व्यावसायियों का रोजगार पूर्णतः ठप है। इस पीरियड में इन तीन व्यावसासियों के व्यवसाय चलाने की अनुमति झारखंड सरकार द्वारा नही दी गयी है जिससे अब उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
लगमा में विद्युत ट्रान्सफर्मर, पोल, तार को ठीक करने की ग्रामीणो ने की मांग
लगमा (गढ़वा)
जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर लगमा गांव के ग्रामीणो ने गांव में विद्युत ट्रान्सफर्मर, पोल तथा विद्युत तार की स्थिति यथाशिघ्र ठीक कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणो ने बताया कि गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर किसी प्रकार टिका हुआ है। वहीं दुसरी ओर विद्युत तार भी खतरनाक स्थिति में है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है।
जीएन कान्वेंट स्कूल में गैर शैक्षणिक कार्य प्रारंभ
गढ़वा।
शहर के जीएन कान्वेंट स्कूल में गैर शैक्षणिक कार्य के लिए विद्यालय का कार्यालय खोल दिया गया है।
निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने बताया कि कोरोना महामारी को मद्देनजर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे से 3 बजे तक कार्यालय का काम जारी रहेगा। इस अवधि में अभिभावक या छात्र-छात्राएं काय के लिए सम्पर्क कर सकते है। ऑनलाइन परीक्षा की भी घोषणा कर दी गई है।
नहर पक्कीकरण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
मेराल।
मेराल प्रखंड के पतरिया गांव में बायी बांकी नहर पक्कीकरण कार्य में अनियमिततापूर्ण कार्य कराये जाने का आरोप ग्रामीणां लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ ही दिनों में पक्की नाहर बनते ही टूटने की संभावना बढ़ गई है। जिससे किसानों के लिए बनाए जा रहे पक्की करण युक्त नहर बेकार साबित होगा और खेत तक पानी भी नहीं पहुंच पाएगा।
विरोध करने वालों में अध्यक्ष प्रसाद गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, पंकज प्रसाद गुप्ता, विनय प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, अरुण प्रसाद गुप्ता आदि के नाम शामिल हैं।
एसवीएम के स्टुडेंट नवम बोर्ड में शत-प्रतिशत सफल, सभी को मिला प्रथम श्रेणी
बंशीधर नगर(गढ़वा)।
नवम वर्ग के बोर्ड की परीक्षा में स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर के सभी 103 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कांत दुबे ने बताया कि विद्यालय के 103 छात्र-छात्राएं नवम बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमे 99 छात्र छात्राओं ने ए प्लस, शेष चार छात्र-छात्राओं ने ए ग्रेड प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए।
अवैध शराब बेचने में एक गिरफतार
बंशीधर नगर(गढ़वा)।
अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप मेंं पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफतार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि अंग्रेजी शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर उक्त कार्रवाई किया गया जिसमें 11 बोतल अंग्रेजी शराब, 22 बोतल चैंपियन ब्रांड, दिलखुश शराब का 16 पीस बरामद किया गया तथा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
नाली के पानी निकासी को लेकर मारपीट, एक पक्ष के वृद्ध दंपति गंभीर
भवनाथपुर(गढ़वा)।
भवनाथपुर बस्ती में बुधवार को नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुयी जिसमें एक पक्ष के वृद्ध दंपति गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायलो में रामचंद्र राम 60वर्ष एवं उनकी पत्नी संतरा देवी 58 वर्ष का नाम शामिल है। मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित दंपति ने स्थानीय थाने में उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है।
मेदिनीनगर में गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मारकर हत्या
पलामू।
मेदिनीनगर में गैंगस्टर कुणाल सिंह की चलती कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि तीन अपराधियों ने गैंगस्टर को गोलियों से भून डाला।
शहर के अघोर आश्रम के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। मामले में छानबीन जारी है। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सुदना का ये मामला है। जानकारी के मुताबिक में हत्यारे सफारी कार से पहुंचे थे। गोली मारने के दौरान कुणाल सिंह की कार और हत्यारों की कार टकरा गई। फिर भी हत्यारे घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गये। गोली लगने से गैंगस्टर कुणाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
नवम वर्ग में डीएवी मॉडल का रिजल्ट शत-प्रतिशत
गढ़वा।
शहर के डीएवी मॉडल स्कूल के नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। निदेशक सुशील केशरी ने बताया कि कुल 42 बच्चों में 28 बच्चों ने सभी विषयों में ए प्लस अथवा ए प्राप्त किया है जबकि 9 ए और बी दोनों लाए हैं।
तथा 5 बच्चों ने ए और बी ज्यादा लाए। निदेशक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और परिश्रम कर आगे बढ़ने की बात कही है।
मेराल में हुए युवक के हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो आरोपी गिरफतार
गढ़वा।
जिले के मेराल पुलिस ने बुधवार को मेराल थाना क्षेत्र के पटवा टोला निवासी जग्गू राम के पुत्र सूरज कुमार (उम्र 22 वर्ष) की हत्या का उद्भेदन करते हुए इस हत्याकांड के दो आरापियों को गिरफ्तार किया है। मुख्यालय एसडीपीओ दिलीप कुमार खलखो ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधी मेराल के बजा टोला निवासी हजरत अली एवं चरका पत्थर टोला निवासी नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सूरज कुमार देवंती देवी के द्वारा मेराल थाना में 27 मई को सूरज कुमार का लापता होने का सनहा दर्ज किया गया था। इसके बाद उसे मेराल थाना के द्वारा खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान 31 मई को मेराल थाना क्षेत्र के गोंडा ग्राम में किशन बांध स्थित एक तालाब से लापता सूरज का शव एवं मोटरसाइकिल कुआं से बरामद किया गया था। इसकी पहचान सूरज के परिजनों द्वारा किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश राव के निर्देश पर एसडीपीओ दिलीप कुमार को के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। इसके बाद टीम द्वारा सूचना के आधार पर सूरज कुमार उरांव की हत्या में संलिप्त हजरत अली एवं नौशाद अली को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके स्वीकृत बयान के आधार पर सूरज उरांव का पर्स, चप्पल टूटा हुआ हेडफोन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त हजरत अली द्वारा पूछताछ में बताया गया कि सूरज उरांव की हत्या उनके अपनी प्रेमिका के कहने पर किया गया था।
ग्रामीणो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है यूरिया नदी पर क्षतिग्रस्त पुल
मेराल(गढ़वा)।
मेराल थाना क्षेत्र के लखेया व हासनदाग सीमा के मुख्य सड़क यूरिया नदी पर क्षतिग्रस्त पुल ग्रामीणो के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। विगत 30 मई को मोटरसाइकिल सवार चालक विपिन कुमार चौधरी व पिता जग्गू चौधरी क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से नीचे गिर कर घायल हो गए थे।
वही 1 सप्ताह भी नहीं बीता की मंगलवार को हासनदाग पंचायत के वार्ड सदस्य लाल बिहारी राम साइकिल से गिरकर कर जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हे गढ़वा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था। नाजुक स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल से उक्त मरीज को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।
विद्युत की स्थिति में सुधार के लिए विधायक भानू ने विद्युत निदेशक से की बात
भवनाथपुर।
विद्युत की स्थिति में सुधार लाने के लिए विधायक भानु प्रताप शाही ने बिजली विभाग के निदेशक केके वर्मा से मिलकर गढ़वा जिले में बिजली की बदतर स्थिति की जानकारी दी। निदेशक ने दूरभाष पर विधायक के सामने विभाग के चीफ़ इंजीनियर और संवेदक से बात किया।
बताया गया कि रमुना के भागोडीह पावर ग्रिड को चालू होने में अभी कम से कम पाँच से छः सप्ताह का समय लग जाएगा। उसके बाद पंद्रह से अठारह तक घंटा बिजली हम गढ़वा जिला को दे पाएंगे। इसके आलावे विधायक ने नगर उंटरी कधवन में 60 करोड़ से बनने वाले ग्रिड जो पूर्व के सरकार में ही स्वीकृत हो चुका था,उसमें कार्य प्रारम्भ कराने की मांग पर निदेशक ने तुरंत योजना के संवेदक से वार्ता करके दस दिनो के अंदर कार्य लगाने का निर्देश दिया, अन्यथा ठेका कंपनी को काली सूची में डालने की चेतावनी भी दी।