गढ़वा : सदर अस्पताल के एक नर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आ रही है। उक्त नर्स के विगत दिनों संक्रमित मिली आउटसोर्सिंग की महिला सफाई कर्मी के संपर्क में आकर हो गई। आउटसोर्सिंग कर्मी के संक्रमित होने की पुष्टि हो जाने पर भी उक्त नर्स को ड्यूटी लिया जा रहा था। इस दौरान कई मरीजों के संपर्क में आ चुकी है। इस मामले को लेकर अस्पताल कर्मियों के साथ ही आम लोगों में दहशत है। जानकारी के अनुसार आउटसोर्सिंग कर्मी महिला सदर अस्पताल में ड्यूटी करती है। उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान दो नर्सों ने उसका इलाज किया था।
बताया गया कि उसी दौरान आउटसोर्सिंग कर्मी महिला का स्वाब सैंपल की जांच कराई गई।
जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसके इलाज के दौरान संपर्क में आ चुकी दो नर्सों की सैंपलिग तो कराई गई, लेकिन उन्हें ड्यूटी में भी रखा गया। जांच रिपोर्ट में एक नर्स संक्रमित मिली है। इस मामले ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाह रवैये की पोल खोल दी है।