कांडी के मुखिया का किया घेराव
3 वर्ष से लंबित सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कराना चाहते हैं ग्रामीण
कांडी: प्रखंड मुख्यालय कांडी को भवनाथपुर से जोड़ने वाली सड़क पिछले करीब 3 वर्षो से अधर में लटका हुआ है। साथ ही संवेदक द्वारा उक्त सड़क का घटिया निर्माण किया गया है, जिससे आज अचानक ग्रामीणों का आक्रोश फूट कर सामने आ गया आक्रोशित ग्रामीणों ने कांडी के मुखिया को घेराव कर उक्त सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व बरसात से पूर्व कराने की मांग की है।
दरअसल पथ निर्माण विभाग द्वारा 57 करोड रुपए की लागत से कांडी प्रखंड मुख्यालय अवस्थित कर्पूरी चौक से बहेरवा चौबे मझिगवां होते भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय तक 45 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2017- 2018 में प्रारंभ किया गया था।
परंतु संवेदक द्वारा 3 साल बीत जाने के बावजूद सड़क का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है, और जो कराया गया है वह काफी घटिया है। लिहाजा बरसात के दिनों में उक्त सड़क से होकर गुजरने वाले छोटी बड़ी वाहनों को तो परेशानी होती ही है, पैदल पाव चलने वाले आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर बुधवार को कांडी पंचायत के मुखिया विनोद प्रसाद को बहरवा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उक्त सड़क के पास घेराव किया घेराव कर ग्रामीणों ने मुखिया को अवगत कराया कि हल्की बारिश के साथ ही सड़क के किनारे जल जमाव होने से सड़क में 1 - 2 फीट गड्ढे हो चुके हैं। उक्त सड़क पर कीचड़ उछल रही है, जिससे आम लोगों को उक्त सड़क से होकर गुजरना मुश्किल हो रहा है।
इस संबंध में मुखिया विनोद प्रसाद ने बताया कि यदि संवेदक द्वारा दो-चार दिन के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराई जाती तो बाध्य होकर मैं संवेदक के खिलाफ आंदोलन करूंगा।
इस संबंध में संवेदक राजा सिंह ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य में 15 किलोमीटर फॉरेस्ट की भूमि होने के कारण परेशानी उठानी पड़ी, जिससे सड़क निर्माण कार अवरुद्ध हो गया था। दो-चार दिन के अंदर ही निर्माणाधीन सड़क की काम तीव्र गति से कराई जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के आने-जाने की सुविधा जल्द मुहैया हो सके।
मुखिया का घेराव करने वालों में शिव सिंह, कमलेश सिंह, अमेरिका राम, बच्चा राम, अमित सिंह, सुरेश सिंह, नंदू राम, पप्पू राम, शंभू राम, प्रभु राम, जय राम के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे।