रंका :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के रंका प्रखंड अंतर्गत 14 पंचायतों में कुल 114 लोगों ने 16 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक नामांकन प्रपत्र भरा जिसमें से 2 प्रत्याशियों कृपा कुजूर विश्रामपुर पंचायत तथा सीता देवी तमगे पंचायत का नामांकन रद्द किया गया है ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए सर्किल निरीक्षक राजकुमार प्रजापति ने बताया कि इन दोनों प्रत्याशियों का जाति प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ के होने के कारण नामांकन रद्द किया गया है ।अब चुनाव मैदान में नाम वापसी लेने तक पंचायत चुनाव के मुखिया पद के लिए 112 सदस्य शेष रह गए हैं ।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शंभू राम ने बताया कि रंका प्रखंड अंतर्गत 63 महिला मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन प्रपत्र भरे हैं ,जबकि पुरुष प्रत्याशी के रूप में 49 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया है ।
जिसका स्कूटनी का कार्य आज लगभग संपन्न हो गया।