मझिआंव (गढ़वा) : नगर पंचायत के मुख्य बाजार के तीन मुहान चैक पर नाला टूट जाने के कारण बड़े वाहनों एवं छोटे वाहनों को आने जाने के लिए मोड़ पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
नूतन टीवी में खबर प्रकाशित होने के बाद शासन प्रशासन हरकत में आया और इसके पश्चात तत्कालीन नगर अध्यक्ष सुमित्रा देवी की पहल पर नाली का निर्माण करवाया गया। नाली निर्माण हो जाने पर स्थानीय दुकानदार एवं वाहन चालको में खुशी देखी जा रही है। जबकि पहले आसपास के दुकानदार डरे हुए रहते थे ताकि बड़ी वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए जिससे दुकान और मकान को नुकसान होने से डरते थे। बताते चलें कि यह नाला काफी दिनों से टूटा हुआ था जो कि अब बनवा दिया गया।
ज्ञात हो कि मुख्य बाजार स्थित डोली सिंगार स्टोर के सामने तीन मुहान चैक पर पिछले कई मर्तबा छोटे-बड़े वाहन घटना होने से बचते आ रहा था।
यहां तक की कई बड़े वाहन सड़क के बगल में अवस्थित कपड़े की दुकान के दीवार में भी टकराया जाया करता रहता था। लेकिन नाली युक्त ढक्कन बनवाने के बाद अब बिल्कुल उक्त चैक पर सड़क चैड़ा महसूस हो रहा है। छोटी बड़ी वाहनों को परिवहन में भी अब कोई दिक्कत नहीं हो पा रही है।
ज्ञात हो कि इस सड़क मार्ग से कई मर्तबा सत्ताधारी जनप्रतिनिधि एवं जिले प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी का आवाजाही लगा रहता था। लेकिन किसी ने जनहित में ध्यान नहीं दिया। लेकिन अंतोगतवा तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने इसे अपने स्तर पर संज्ञान लेते हुए क्षतिग्रस्त नाली को बनवाने में अपनी सराहनीय योगदान दी।