धुरकी (गढ़वा) : ईद-उल-अजहा का चांद नजर आ गया है। इस महीने के आते ही पुरी दुनिया के मुसलमानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उक्त बातें धुरकी के खाला गांव के मुफ्ती मोहम्मद रौशन रजा मिस्बाही अजहरी ने कहा है।
उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है की इस पवित्र माह में पूरे विश्व के मुसलमान इदुल अजहा कि नमाज पढ़ते हैं। तथा इसी पवित्र व मुबारक महीने में मुसलमान हज और उमरा करने के लिए अरब मुल्क के मक्का शरीफ शहर मे बड़ी तादाद मे शामिल होते हैं। उन्होंने मुसलमानों से दुख के साथ कहा है की इस वर्ष पूरी दुनियां कोरोना वायरस कोवीड-19 से जूझ रही है। और हमारे मुल्क भारत में भी लोग लाखों की संख्या मे कोरोना बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं, तथा देशवासियों की जान की सलामती के लिए सरकार ने संपूर्ण लॉकडॉउन का कानून लागू किया है।
उन्होंने अपील करते हुए कहा है की आगामी एक अगस्त को सभी मुस्लिम समाज के लोग पुर्व मे जैसे इद की नमाज अपने घरों मे पढ़ा था। ठीक उसी तरह इद-उल-अजहा की नमाज मस्जिदों और ईदगाह मे नहीं जाकर अपने घरों से ही नमाज अदा करें, और अपने मुल्क से कोरोना की निजात और सभी संक्रमित इंसानों को ठीक व तंदुरुस्त होने के लिए दुआ करें। उन्होंने कहा की मैं सभी मुसलमानों से निवेदन करता हूं कि गवर्नमेंट की तरफ से जो हीदायत जारी कीए गए हैं उसे सभी को पालन करना चाहिए। और अपने सेहत और परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखने के सभी प्रीकोशन का मानना चाहिए।