बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नागर- प्रखंड पतजंलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान योगपीठ हरिद्वार के निर्देश पर प्रखंड योग समिति के तत्वावधान में मंगलवार को प्रखंड के भोजपुर पंचायत में अखंड योग यात्रा शिविर का शुभारंभ किया गया. ।
शिविर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी,प्रखण्ड किसान योग समिति अध्यक्ष सुदेश्वर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पतजंलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री शैलेश कुमार शुक्ल व अनिल पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद योग शिविर में उपस्थित लोगों को सूर्य नमस्कार, सूक्ष्म व्यायाम, विभिन्न प्रकार के आसनों, योग यज्ञ व प्राकृतिक इलाज सहित अनुलोम विलोम, भस्रिका, बाह्म प्राणायाम, भ्रामरी उदगीत आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी ने कहा कि योग के प्रति जागरूकता ईश्वरीय कार्य है. ईश्वर ने सब कुछ निशुल्क दिया, फिर भी लोग आत्मघाती,नशा व गलत आदतों में मशगूल रहते है. उन्होंने कहा कि बौद्धिक विकास के लिए प्राणायाम, आसन और व्यायाम जरूरी है.मौके पर धनंजय पासवान, मनोज राम, उमेश शर्मा, शिवपूजन राम, हरिहर पासवान, रामसूरत राम, मदन राम,चंदू पासवान, जितेंद्र पासवान, शिव कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.