गढ़वा :
गढ़वा प्रखंड के बनपुरवा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत गुरूवार को जल यात्रा से की गई। इसका उद्घाटन कार्यक्रम के संरक्षक गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पूजा अर्चना कर एवं जल यात्रा में शामिल होकर किया।

मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने भगवान भोलेनाथ से गढ़वा सहित पूरे राज्य की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन से स्वतः ही क्षेत्र में सुख, शांति एवं खुशहाली आती है। बाबा भोलेनाथ की कृपा से उन्हांने भारतवर्ष सहित पूरी दुनियां को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना किया।
मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के किसी भी आयोजन के लिए क्षेत्र के लोग उन्हें याद करें वे हमेशा तन, मन, धन के साथ शामिल रहेंगे।

शिव मंदिर कमिटी बनपुरवा की ओर से आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम की गुरूवार को जल यात्रा, प्रसाद वितरण एवं पूजन के साथ शुभारंभ की गई। यहां 14 फरवरी तक प्रतिदिन संध्या सात बजे से रात्रि 10 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। उज्जैन से पधारे प्रसिद्ध कथा व्यास पुज्य श्री राजेन्द्र कृष्ण जी महाराज कथा वाचन करेंगे। इसके तहत 11 फरवरी को पूजन, हवन, जलाधिवास, 12 को पूजन, हवन, अन्नाधिवास, 13 को पूजन, हवन, महास्नान तथा 14 को पूजन, हवन, नगर भ्रमण एवं संध्या में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जाएगा। जबकि 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे से संध्या छह बजे तक भंडारा एवं रात्रि आठ बजे से भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से बीस सूत्री के गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी, कमिटी के अध्यक्ष चुनमुन दूबे, सचिव अरूण दूबे, श्वेता दूबे, अशोक दूबे, बबलू दूबे आदि लोग उपस्थित थे।