गढ़वा : गढ़वा शहर के पिपरा कला में आज सुबह करीब पौने दस बजे एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में काम करने उतरे चार मजदूरों का विषैले गैस से दम घुटने लगा। इस दौरान, घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने शोर मचाकर एक - एक कर उक्त चारों को टैंक से जब बाहर निकाला तो उसमें से एक मजदूर की मौत हो चुकी थी। जबकि शेष तीन को स्थानीय सदर अस्पताल गढ़वा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही दो और मजदूरों की मौत हो गई। इस तरह से इस दुर्घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। सभी तीनों मृतक मजदूर गढ़वा जिले के सदर थाने के कल्याणपुर गांव के गुलाब रबानी अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, अमरेंद्र शर्मा तीनों कल्याणपुर के हैं।
जिसमें इमामुद्दीन अंसारी, गुलाब रबानी के पिता हैं।
सूचना के अनुसार कचहरी रोड के पिपरा कला में झामुमो कार्यालय के पीछे स्थित इस मोहल्ले में पढ़ुआ गांव के किसी व्यक्ति का मकान ठेका पर निर्माण कराया जा रहा था। उसी दौरान संबंधित तीनों मजदूरों की मौत हो गई है, इन तीनों मजदूरों में से एक निर्माणाधीन मकान का ठेकेदार मजदूर भी शामिल है। इस घटना से लोग सकते में हैं। निर्माणाधीन मकान के नए सेप्टिक टैंक में उतरते ही यह जो घटना घटी है, इससे लोगों को कुछ बात समझ में नहीं आ रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चुकी उक्त मजदूरों ने उक्त सेप्टिक टैंक का ढक्कन खोलकर, तुरंत प्रवेश कर गए इसलिए बंद सेफ्टी टैंक में बने मीथेन गैस से संभवत उनकी मौत हो गई है।
क्योंकि बताया जा रहा है कि उक्त टंकी में पानी भी भरा हुआ था और एक एक कर चारो मजदूर उसमें उतरते हैं दम घुटने से पानी में तैरने लगे और यह हादसा हो गया है।