गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के करके निवासी चौकीदार सुमन राम का आज सुबह करीब 5:00 बजे रहस्यमयी मौत हो गई है।
इस संबंध में उसके पुत्र दिलीप पासवान ने बताया की, चौकीदार सुमन रात्रि 10:00 बजे घर से यह कहकर निकला था कि उसे थाना से फोन आया है। रात्रि ड्यूटी में गढ़वा जा रहा है। मगर जब सुबह 4:00 बजे तक अपने घर करके वापस नहीं लौटा तो उसके पुत्र ने मोबाइल से कांटेक्ट किया तो मोबाइल का स्विच ऑफ मिला। इसके बाद घर वालों ने जब बाहर निकल कर तलाश करना शुरू किया, तो घर से करीब 500 मीटर दूर करके गांव के ही सिवाना पर सड़क पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। परिजनों द्वारा उसे इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल गढ़वा लाया जा रहा था इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में गढ़वा के थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि गढ़वा थाना से उसे फोन नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से मौत कैसे हुआ? इसके बारे में कहा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि सुमन राम का गढ़वा में अशोक विहार जोबरिया में भी मकान है। मगर पिछले कुछ दिनों से वह अपने गांव करके में ही रहकर ड्यूटी कर रहा था। सड़क पर जिस परिस्थिति में वह अचेतावस्था में पड़ा हुआ था। उसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उसके शरीर के किसी भी हिस्से में चोट वैगरह लगने की निशान नहीं हैं। लिहाजा चौकीदार की मौत कैसे हुई अथवा किसी ने उसकी हत्या कर दी है? इसका अनुसंधान पुलिस महकमा द्वारा गंभीरता से किया जा रहा है।