रमना : रमना में सात नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें एक पुलिस कर्मी, तीन व्यवसायी व एक पत्रकार भी शामिल हैं। इसके पूर्व भी दो की पुष्टि हुई थी, जो इलाजरत हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में ही इस चर्चा का बाजार गर्म रहा। देर रात तक संक्रमितों की पुष्टि हुई तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को इलाज के लिए मेराल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गया तथा लोग अपने घरों में दुबक गये। शनिवार को प्रातः रमना बस स्टैंड आदि जगहों का नजारा अन्य दिनों से अलग दिखा। सड़क, बाजार, चौक चौराहा पर सन्नाटा पसरा वहीं दुकानों के शटर नहीं उठे।
कई लोगों ने कहा जांच का दायरा बढ़ेगा तो संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ेगी।
जो लापरवाही का नतीजा है। लोग अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को कम तथा पैसे को अधिक तरजीह देते हैं। सरकार, पुलिस, प्रशासन के आग्रह को दरकिनार कर सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अगर यही रवैया जारी रहा तो रमना क्षेत्र में संक्रमित बढ़ेंगे।