भवनाथपुर : जिला कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार भवनाथपुर प्रखंड के सभागार में रबी फसल पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रमुख पिंटू टोप्पो, पूर्व विस सूत्री अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, और वरुण बिहारी उपस्थित रहे।
@i2कर्मशाला में उपस्थित प्रखंड प्रमुख व अन्य
प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने किसानों को रबी फसल में वैज्ञानिक पद्धति अपनाने की सलाह दी, जिससे कम लागत में गुणवत्तापूर्ण और अधिक उत्पादन सुनिश्चित किया जा सके। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राकेश रजक ने किसानों को रबी फसल से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और फसल में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की।
इस कार्यशाला में किसान मित्र अनुज पाठक, सुनील राउत, पंचम साह, प्रेम यादव, सुनील पासवान और किसान सुशील राउत, राजेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, सलाहुदीन अंसारी समेत कई किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती की तकनीकों और योजनाओं से अवगत कराना था, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।