गढ़वा : बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल, फरठिया में आज कक्षा एलकेजी से पाँचवीं एवं आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक-अभिभावक बैठक सह परीक्षा-फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति, व्यक्तिगत विकास और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान, शिक्षकों ने विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और उनकी आवश्यकताओं को समझने के लिए अभिभावकों से संवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के एलएमसी सदस्य श्री विनोद जायसवाल एवं प्राचार्य श्री आशीष कुमार मण्डल ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष कुमार मण्डल ने अपने संबोधन में कहा, "शिक्षक-अभिभावक बैठकें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इससे न केवल उनके शैक्षिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने में सहायता मिलती है, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच समन्वय भी मजबूत होता है।" उन्होंने सभी शिक्षकों को सफल परीक्षा संचालन के लिए बधाई दी और नए सत्र में सकारात्मक बदलाव लाने का आश्वासन दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीएवी मैनेजमेंट विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है और नए शैक्षणिक सत्र में अनेक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
पुरस्कृत छात्र-सूची :
एलकेजी: आरिस आलम
यूकेजी: अदनान अहमद
कक्षा 1: प्रभात कुमार सिंह
कक्षा 2: अनुषा हलदर
कक्षा 3 'अ': सुयश त्रिवेदी
कक्षा 3 'ब': आयुष कुमार चौधरी
कक्षा 4 'अ': अंश कुमार सिंह
कक्षा 5 'अ': जान्वी कुमारी
कक्षा 5 'ब': सक्षम कुमार शुक्ला
कक्षा 8 'अ': आराध्या तिवारी
कक्षा 8 'ब': मोहित कुमार मिश्रा
कक्षा 8 'स': श्रेष्ठ सिंह
विद्यालय प्रशासन ने यह भी घोषणा की कि कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक के परीक्षा परिणामों का वितरण 24 मार्च को किया जाएगा।