गढ़वा : गढ़वा: कल्याणपुर में आयोजित मौलाना आजाद कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को बीरबंधा और कल्याणपुर के बीच खेला गया। झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने इस मैच का शुभारंभ शॉट लगाकर किया और विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि खेल के क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि इससे जीवन में अनुशासन भी आता है।
श्री ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ियों को उचित प्लेटफार्म की जरूरत है।
मौके पर मुख्य रूप से कल्याणपुर मुखिया अशोक चंद्रवंशी, समसुद्दीन अंसारी, फारुख अंसारी, सुनील पासवान, धनंजय पासवान, खुर्शीद अंसारी, अफरोज खान, राजेश ठाकुर, युनुस अंसारी, विनोद पासवान, सुरेंद्र गुप्ता, अनुज शर्मा, महेंद्र चौधरी, इफ्तेखार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।