गढ़वा :
जहां वर्तमान में एक बार फिर कोरोना कोरोना ओमीक्रोन के नए वेरिएंट का केस को लेकर पूरा विश्व परेशान है। वही गढ़वा जिले में भी आज एक कोरोना पॉजिटिव मरिज मिला है ।
हालांकि इस मरीज को कोरोना के सामान्य रोगी ही होने की प्रबल संभावना है। क्योंकि जो मरीज पॉजिटिव पाया गया है वह जिले के मेराल थाना के गोंदा गांव का रहने वाला है जो पिछले काफी दिनों से बीमार है । इसका ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी नहीं है। वह कहीं बाहर लंबे अंतराल में नहीं गया है। गांव में ही रहने वाला है।
दरअसल उसकी तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी वह बीमारी से परेशान था लिहाजा जब उसने अपना टेस्ट कराया तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज को उसके घर से लाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा ।उन्होंने बताया कि मरीज कोरोना का मिला है ,मगर राहत की बात यह है कि उसका कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है । वह लंबे समय से घर पर ही रह रहा था । इसलिए बहुत चिंता का विषय नहीं है। बताते चलें कि गढ़वा जिले में दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में कोरोना का केस मिला था। इसके बाद यह मामला सामने आया है।