गढ़वा : विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाकर समाज को करें सशक्त : डॉ. कुलदेव
अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी हो मछुआ आयोग का गठन : रामाशंकर चौधरी
गढ़वा: महर्षि वेदव्यास परिषद जिला इकाई गढ़वा के तत्वाधान में एक भव्य विधायक प्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गढ़वा और विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से मनोनीत विधायक प्रतिनिधियों का भव्य स्वागत करते हुए अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज के उन प्रतिभाशाली व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की या सरकारी सेवा में योगदान देकर समाज का गौरव बढ़ाया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परिषद के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कुलदेव चौधरी ने कहा कि झारखंड में निषाद समाज से एक भी विधायक का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह संतोष की बात है कि गढ़वा और विश्रामपुर से निर्वाचित विधायकगणों ने अपने प्रतिनिधियों के रूप में दिनेश चौधरी एवं बसंत चौधरी को मनोनीत किया है।
उन्होंने कहा कि विधायक प्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे समाजहित में अधिक से अधिक योजनाओं को धरातल पर लाएं और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि केवल शिक्षा से समाज का विकास संभव नहीं है, बल्कि लोगों को योजनाओं की जानकारी भी होनी चाहिए, जिससे वे लाभ उठा सकें और आत्मनिर्भर बनें।
रामाशंकर चौधरी ने कार्यक्रम में झारखंड सरकार से यह मांग रखी कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी मछुआ आयोग का गठन किया जाए, जिससे मत्स्य पालन से जुड़े लोगों को रोजगार, प्रशिक्षण, सब्सिडी, बीमा और आवास जैसी सुविधाएं मिल सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता:
गढ़वा जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर चौधरी ने किया।
मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य लोग:
प्रेमलाल चौधरी (प्रदेश उपाध्यक्ष), प्रेम चौधरी (विद्वत प्रकोष्ठ अध्यक्ष), चंद्रदेव चौधरी, नंदू चौधरी (पूर्व मुखिया), राजेन्द्र चौधरी, अम्बिका चौधरी, उदेश चौधरी, मनोज चौधरी, विनय चौधरी, लालमुनी चौधरी सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।