गढ़वा : एसडीएम ने दुलदुलवा के जंगलों में की छापेमारी
तीन अवैध शराब भट्टियां ध्वस्त, डेढ़ कुंटल महुआ जावा व निर्मित शराब की विनष्ट
उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को मेराल प्रखंड अंतर्गत दुलदुलवा पंचायत का औचक निरीक्षण किया। क्षेत्र में अवैध देशी शराब कारोबार की लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में उन्होंने यह छापेमारी की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पंचायत भवन में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत कर्मी एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की और विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ गांव को शराबमुक्त बनाने के लिए संयुक्त प्रयास की अपील की।
जंगल में दो घंटे का सर्च अभियान, तीन भट्ठियां ध्वस्त
जंगल में दो घंटे तक चले सघन सर्च अभियान में तीन अवैध शराब भट्ठियों का पता चला। दो भट्ठियों में मौके पर ही शराब निर्माण जारी था। एसडीएम ने सुरक्षा कर्मियों की मदद से सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया तथा लगभग डेढ़ कुंटल महुआ जावा और सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया। इस दौरान 20 लीटर तैयार देशी शराब भी बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
गांव में जनजागरूकता अभियान, महिलाओं-बुजुर्गों से संवाद
जंगल से लौटकर एसडीएम संजय कुमार ने गांव की गलियों का भ्रमण किया और बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को अवैध शराब के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया।
पुलिस और उत्पाद विभाग को और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि इस पूरे अभियान से यह बात सामने आई है कि उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस को क्षेत्र में अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को सूचित करने की बात कही।
यह अभियान दुलदुलवा को शराब मुक्त ग्राम बनाने की दिशा में प्रशासनिक संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति का स्पष्ट उदाहरण है।