रमना : रमना प्रखंड के दो छात्रों का चयन सरकार की ओर संचालित आवासीय विद्यालय के सातवीं कक्षा में नामांकन के लिए किया गया है। जानकारी के अनुसार मवि गम्हरिया का छात्र अंकित खरवार का चयन आवासीय उच्च विद्यालय महुआडाड़ के लिए जबकि मवि केरवा का छात्र लैलेश परहिया का चयन इएमआरएस नेगाई लातेहार के लिए किया गया है।
विदित हो कि इस बाबत चयन परीक्षा का आयोजन 28 मार्च को बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा में किया गया था। उक्त दोनों छात्रों की सफलता पर बीईईओ कमल किशोर राणा, बीपीओ सुनीता कुजूर, बीआरपी नरेंद्र तिवारी, प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद कर्ण, श्यामबिहारी दूबे शिक्षक विष्णुदेव मांझी, संतोष कुमार, रामचन्द्र सिंह, फुलेंद्र सिंह, पवन सिंह, संजय राम, नीरज पाठक, अजित कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार एवं अजय यादव ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।