भवनाथपुर :
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रपुरा गाँव मे ईटा भठा के सामने हरियरा नदी किनारे अवैध महुआ शराब के भठी का संचालन बड़े पैमाना पर हो रही है।
इस भठी में प्रतिदिन300 से 350 लीटर महुआ शराब का निर्माण होता है। इस भठी से आस पड़ोस के प्रखण्ड मुख्यालय कांडी, केतार, भवनाथपुर सहित पड़ोसी राज्य बिहार में भी सोन नदी से टिव्ब में भरकर भेज जाता है। लेकिन हैरत की बात है कि हरिहरपुर ओपी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर यह कारोबार हो रहा है और प्रशासन को इसकी भनक तक नही है। हालत यह है कि शाम होते ही इस क्षेत्र में महिलाएं घर से नही निकल सकती हैं इस क्षेत्र में शराबियों की अभद्रता शाम होते ही सुरु हो जाती है। आस पास की ग्रामीणों को रहना दुर्लभ हो गया है।
वन्ही पुलिस 10 से 15 लीटर शराब बनाने वाले गरीब लाचार वेक्ति को पकड़ कर जेल भेजती है वही इतनी बड़ी भठी संचालन पर कोई कार्यवाई नही करना ये कही न कही संलिप्ता को दर्शाती है।
*क्या कहते है डीएसपी*
श्रीबंशीधर नगर डीएसपी ने इस संबंध पर पूछे जाने पर कहा कि हमलोगों की इसकी जानकारी नही थी मीडिया के माध्यम से अभी पता चला है अभी हरिहरपुर ओपी को भेज कर भठी को ध्वस्त कराते हैं।