केतार :
केतार थाना अंतगर्त के बलिगढ़ गांव के नाबालिक लड़की को बहला फुसला के भागने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त सोनू कुमार पिता गोबिंद बैठा ग्राम नारायणपुर थाना कांडी जिला गढ़वा द्वारा नाबालिग लड़की भागने के संबंध में केतार थाना में मामला दर्ज था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए केतार थाना प्रभारी उस्मान शेख अपने दाल बल के साथ करवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।