पलामू : थाना क्षेत्र के ग्राम ओरिया में बिजली का ट्रांसफार्मर पूर्व के स्थान पर ही लगाने और नहीं लगाने को लेकर पूरा गांव दो भागों में बंट गया है। नतीजतन पूरा गांव अंधेरे में है। साथ ही गेंहूँ सहित अन्य फसल भी पानी के अभाव में सुख रहा है। उक्त गांव में 1965-66 में बिजली ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिस जगह ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, वहां 2 डिसमिल बिजली विभाग के नाम से है और सरकारी रिकार्ड में भी अंकित है।गांव का एक पक्ष चाहता है कि दोनों ट्रांसफार्मर पूर्व की भांति उसी जगह, उसी पोल पर लगे।जबकि दूसरे पक्ष के लोग पूर्व के जगह पर लगे ट्रांसफार्मर को हटाकर नाला के किनारे लगाना चाहते है।
ग्रामीणों का कहना है कि 7-8 गांव का बरसाती पानी इसी नाला में बहता है।
एक बार दुर्घटना घट भी चुकी है, जिसमे करंट से 7 भैंसों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों को ट्रांसफार्मर की बेशकीमती 2 डिसमिल जमीन पर नज़र लगी हुई है। ट्रांसफार्मर गांव के चौराहे पर लगा हुआ है और बिजली का तार सड़क को पार कर जाती है। जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि ऐसी मंशा नहीं है और ट्रांसफार्मर हटाने से भी कोई नुकसान नहीं है।