गढ़वा : झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के टीम के द्वारा आज मध्या पंचायत के झूरा ग्राम में मध्या पंचायत, अंचला, पिपरा करुआ कला, रंका बोलिया, प्रतापपुर, संगरहे की सखी मंडल के दीदियों को अपने-अपने पंचायतों में लाइवलीहुड को बढ़ाना, अधिक से अधिक महिलाओं को समूह में जोड़ने तथा उनको जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर कर उन्हें सशक्तिकरण करने के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएल विभु शेखर झा ने कहा कि आज के प्रशिक्षण में विभिन्न पंचायतों से समूह दीदी उपस्थित थे और इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन सभी को नादेफ खाद बनाने तथा निमास्त्र बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में दीदियों को नीम का पत्ता,मिर्ची, गोबर आदि का मिश्रण कर दवा तैयार करने की विधि बताई गई।
इस दवा से खेत में लगे फसल पर लगे कीड़े मर जाते हैं।
इस मौके पर एफटीसी प्रमोद पांडे, प्रशिक्षक शेषनाथ तिवारी सहित अन्य महिला समूह की दीदी उपस्थित थे।