केतार : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुंदपुर टोला मायर के लगभग 40 वर्षीय रामाशंकर सिंह पिता मनदीप सिंह कि अधिक शराब पीकर घर आने के क्रम में गड़े में गिर जाने से 12 फरवरी की रात्रि को मृत्यु हो गई थी। रमाशंकर सिंह का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर व लाचार परिवार है।
इस बेबसी व लाचारी को ध्यान में रखकर मुकुंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रमदेव कुमार गुप्ता ने मृत व्यक्ति की भोज व श्राद्ध कार्य को करने के लिए खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराया है। उन्होने 50kg केजी आटा 50kg केजी चावल आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को मदद किया है।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ब्रमदेव कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य नागेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह दिनेश साह आदि लोग उपस्थित थे।