बंशीधर नगर : प्रखण्ड के सांसद आदर्श ग्राम गरबान्ध स्थित पंचायत सचिवालय में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन व परिवार लाभ के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 234 लाभुको से आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर का शुभारंभ करते कार्यपालक दण्डाधिकारी (गढ़वा) दिनेश प्रसाद सुरीन ने कहा कि झारखण्ड सरकार के निर्देश के आलोक में यह शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में वृद्धवस्था पेंशन,विधवा पेंशन,पारिवारिक लाभ योजना व निःशक्तों से पेंशन के लिए आवेदन लिया जा रहा है, जिसे एक सप्ताह के अंदर स्वीकृति प्रदान कर उन्हें लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुक आवेदन देकर शिविर का लाभ लें। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिए 200,स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना पेंशन के लिए 12 तथा मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना के लिए 22 योग्य लाभुको से आवेदन प्राप्त किया गया।
शिविर में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी जय राम, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विभूति भूषण चौबे,लालमोहन यादव, प्रखण्ड नाजिर कलेन्द्र प्रजापति, पंचायत सचिव जय प्रकाश जायसवाल, पंचायत के मुखिया सोहन उरांव, रोजगार सेवक रोहित शुक्ल, सूरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।