मंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए चल रही योजनाओं सहित खाद्यान के बारे में भी जानकारी ली
सोशल डिस्टेनसिंग के केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा जारी दिशा निर्देशों को ग्रमीणों से पालन करने की अपील भी की
रमकंडा : मंगलवार को सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर रमकंडा प्रखंड कार्यालय पहुँचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान ही उन्होंने पंचायतवार प्रखण्ड के ग्रमीणों के समस्याओं से अवगत होते हुए रंका एसडीओ संजय पाण्डेय व बीडीओ रामजी वर्मा को समाधान के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से प्रखण्ड में प्रवासी मजदूरों के लिए चल रही योजनाओं सहित खाद्यान्न के बारे में जानकारी ली।
इसके साथ ही वहीं उन्होंने प्रखण्ड के लोगों की समस्याओ का समाधान करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व प्रखण्ड कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष तनवीर आलम के आलावा प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिप सदस्य गायत्री गुप्ता, मुखिया राजकिशोर यादव, श्रवण प्रसाद कमलापुरी, विजय प्रकाश कुजूर, सुदिन राम ग्रामीण कमलेश यादव, उपमुखिया मो. मोस्ताक अंसारी, बीडीसी मो. बाबर सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।