बड़गड़ : बड़गड़ प्रखण्ड क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कर योगा दिवस मनाया गया। योगाभ्यास का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। उक्त प्रागण में आयोजित योगाभ्यास शिविर में मुख्य रुप से बड़गड़ बीडीओ बिपिन कुमार भारती उपस्थित थे। योग से संबंधित प्राणायाम योगगुरु अरुण देव भगत द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योग को अपना कर ही निरोग रहा जा सकता है। योग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है,जिससे कोरोना जैसे महामारी को मात दिया जा सकता है। आज पूरे विश्व में योग को अपना लिया गया है। उन्होने कहा कि करें योग रहें निरोग।
उन्होने लोगों से योगा को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। इस मौके पर जिप सदस्य रमेश सोनी , बड़गड़ मुखिया बालदेव टोप्पो, मनोज राज, बीपीएम विधुशेखर झा , बीपीओ संजय लकडा़ , शिक्षक कपिलदेव प्रसाद, दोरोथी कच्छप आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।